Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि के बीच इस साल तीन जनवरी से यहां 232 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल केवल दो पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि बाकी अपने घरों में पृथक-वास में हैं.


अबतक 2670 पुलिसकर्मी हो चुके है संक्रमित
अधिकारी ने कहा, ‘‘ 232 संक्रमितों में 30 से अधिक पुलिस अधिकारी हैं तथा बाकी अन्य कर्मी हैं.’’अधिकारी के अनुसार, मार्च, 2020 में इस महामारी की शुरुआत के बाद से पुणे में अबतक कुल 2670 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.


रात्रि में 11 से सुबह 5 बजे तक है कर्फ्यू
रविवार को पुणे में कोविड-19 के 6464 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 19 फीसद है. पुणे जिले में अब तक 11 लाख 90 हजार 140 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. सरकारी आंकड़े में यह जानकारी दी गयी है. रविवार को पुणे पुलिस ने शहर में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया. उन्होंने सुबह पांच बजे से लेकर रात 11 बजे तक पांच या उसे अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है.


राजधानी दिल्ली में भी पुलिसकर्मी हो रहे संक्रमित
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) समेत दिल्ली पुलिस के करीब 1,000 कर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी/सलाहकार अनिल मित्तल (दिल्ली पुलिस) के अनुसार, "लगभग एक हजार पुलिस कर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वे सभी पृथक-वास में हैं और पूरी तरह से ठीक होने के बाद ड्यूटी में शामिल होंगे."


यह भी पढ़ें:


Centre Advisory to State: केंद्र की राज्यों को चिट्ठी, कहा- निगरानी रखें, बढ़ सकती है अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की तादाद


Rajnath Singh Corona Positive: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया क्वारंटीन, लोगों से की ये अपील