Pune News: वैक्सीन सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगी बस की टिकट, PMPML ने दिया आदेश
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमेटेड (PMPML) ने सख्ती दिखाने का फैसला लिया है.
Pune News: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमेटेड (PMPML) ने सख्ती दिखाने का फैसला लिया है.परिवहन महामंडल ने फैसला लिया है कि अब बसों में सफर केवल वही यात्री कर सकेंगे जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली होंगी.
इस फैसले को लेकर पुणे परिवहन महामंडल में ट्रैफिक मैनेजर दत्तात्रे जेंडे ने कहा, ''हम यात्रियों का वैक्सिनेशन स्टेटस लगातार चेक कर रहे हैं.'' उन्होंने आगे कहा, ''बसों में यात्रा कर रहे लोगों को टिकट देने से पहले कंडेक्टर उनके वैक्सिनेशन स्टेटस चेक करेंगे. उसी के बाद यात्रियों को टिकट दिया जाएगा. साथ ही जो लोग ये बताने में असमर्थ रहेंगे उन्हें बस से नीचे उतार दिया जाएगा.''
दत्तात्रे जेंडे ने बताया कि बसों में टिकट न देने की स्थिति में यात्री उनसे शिकायत करते हैं. उन्होंने कहा, मुझे कई बार फोन आते हैं...लेकिन मैं इसमें कोई मदद नहीं कर सकता. बीते एक साल से जिले में वैक्सीन को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं. अब तक लोगों को इसकी दोनों डोस ले लेनी चाहिए थी. PMPML के अधिकारियों ने इससे पहले भी चिंता जाहिर की थी और ये आशंका जताई थी कि बसें कोरोना के फैलाव का एक मुख्य स्थान बन सकती हैं. ऐसे में इनमें सफर करनेवालों को लेकर खास ध्यान देने की जरूरत है.
राज्य में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार
राज्य में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ती दिख रही है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 31,111 नए मामले मिले. विशेषज्ञों ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ राज्य की लड़ाई में अगले दो सप्ताह महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि ओमिक्रोन वेरिएंट के फैलने के कारण राज्य में मामलों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. ज्ञात हो कि पिछले 24 घंटों में, राज्य ने 1,50,489 सैंपलों की जांच की जिसमें पॉजिटिविटी रेट 20.67 प्रतिशत रहा. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या सोमवार को 2,67,334 थी. इस बीच, मुंबई ने सोमवार को 5,956 ताजा मामलों के साथ अबतक 10 लाख केसों का आंकड़ा छुआ. मुंबई में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 50,757 है.
यह भी पढ़ें-
Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना के 31 हजार से अधिक नए केस, 122 और ओमिक्रोन के मरीजों की पुष्टि