Maharashtra Crime News: मादक पदार्थ मामले में आरोपी ललित पाटिल के महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे (Pune) शहर के एक सरकारी अस्पताल से फरार होने में मदद करने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने यहां बताया कि नासिक की रहने वाली अर्चना निकम और प्रदन्या कांबले को पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें 23 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.


अधिकारी ने बताया कि मुंबई में साकीनाका पुलिस ने सचिन रावसाहेब वाघ (30) को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर उस समय पाटिल के साथ था जब वह दो अक्टूबर को अस्पताल से फरार हुआ था. दोनों महिलाओं की हिरासत का अनुरोध करते हुए, पुणे पुलिस ने अदालत को बताया कि जब पाटिल यहां ससून अस्पताल में भर्ती था, तब वे उससे मिलती थीं और इन दौरान उन्होंने उसे अस्पताल से भगाने की साजिश रची. पुलिस ने दावा किया कि जब पाटिल भागने के बाद नासिक पहुंचा तो महिलाओं ने उसे 25 लाख रुपये दिए.


पुणे पुलिस ने मादक मामले में गिरफ्तार किया था
पाटिल को पहली बार पिछले साल पुणे पुलिस ने मादक मामले में गिरफ्तार किया था और तीन महीने पहले टीबी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 300 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन जब्ती समेत अन्य मामले में वांछित पाटिल को मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने की एक टीम ने मंगलवार रात एक होटल से गिरफ्तार किया था.


एक अधिकारी ने बताया कि साकीनाका पुलिस ने गुरुवार को बेंगलुरु के चेन्ना सेंद्रा इलाके के एक होटल से सचिन वाघ को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि जब पाटिल को उसी होटल में उसके कमरे से गिरफ्तार किया गया, तो वाघ वहां मौजूद नहीं था और उसे बाद में पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि वाघ को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा.


Maharashtra: बॉम्बे HC ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका की खारिज, जानें क्या कहा?