Pune: पालतू कुत्ते को पेड़ से लटकाकर मार डाला, क्या थी वजह? मां-बेटे पर केस
Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे में एक परिवार किसी और सोसायटी में शिफ्ट कर रहा था तो उसने इसके पहले अपने पालतू कुत्ते की हत्या कर दी. यह खुलासा एक एनिमल एक्टिविस्ट ने किया है.
Pune Latest News: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक महिला और उसके बेटे के खिलाफ एक जानवर की हत्या करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने एक कुत्ते को बुरी तरह से मारा और फिर पेड़ से टांग कर उसकी जान ले ली. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 और पीसीएए की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पुणे के मुलशी तहसील के पिरंगुट इलाके में हुई है. आरोपी महिला प्रभावती जगताप और ओमकार जगताप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मिशन पॉसिबल फाउंडेशन चलाने वाली एनिमल एक्टिविस्ट पद्मिनी स्टंप ने पुणे ग्रामीण पुलिस में जाकर इन दोनों मां और बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया था. वहीं, आदित्य ठाकरे ने भी तीन दिन पहले यह मुद्दा सोशल मीडिया पर उठाया था.
#WATCH | Pune, Maharashtra | A pet dog beaten and hanged to death. An FIR has been registered under BNS Section 325 and relevant sections under the Prevention of Cruelty to Animals Act for further probe.
— ANI (@ANI) October 25, 2024
Complainant Padmini Stump says, "I received a call from Farheen Sheikh that… pic.twitter.com/c9LdSIhmSB
इसके बाद पीटा इंडिया ने भी संज्ञान लिया था. इसने 'एक्स' पर लिखा, ''यह बेहद दुखद घटना है. स्थानीय एक्टिविस्ट पद्मिनी स्टंप फिलहाल पौड़ पुलिस थाने में हैं, जहां एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. उसने कुत्ते का शव अपने नियंत्रण में ले लिया है. जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा. हम उनके संपर्क में हैं.''
कुत्ते की हत्या के पीछे क्या यह थी वजह?
अब मामले में पद्मिनी स्टंप का बयान भी आया है. पद्मिनी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''मुझे फरहीन शेख नाम के शख्स ने कॉल किया कि पिरंगुट इलाके में एक कुत्ता फंदे से टंगा हुआ है. उसे एक व्यक्ति ने बुलाया था कि वह कुत्ते से आजादी चाहते हैं लेकिन जब तक वह पहुंचा तब तक कुत्ते के मालिक ने उसे मार डाला. इसका वीडियो भी भेजा. इसके बाद हम पुलिस के पास गए और हमने एफआईआर दर्ज कराई है. कुत्ते को बुरी तरह से मारा-पीटा गया था. कुत्ते को मारने के पीछे की वजह यह थी कि मालिक दूसरी सोसायटी में शिफ्ट हो गए थे. दूसरा यह कि उसे रेबीज रहा होगा.''
ये भी पढे़ं- Maharashtra Election: आदित्य ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे का बड़ा प्लान तैयार, राज्यसभा MP पर लगाने जा रहे दांव