Pune Lal Mahal: महाराष्ट्र के पुणे की पुलिस ने मराठी डांसर वैष्णवी पाटिल ( Vaishnavi Patil) और 2 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. दरअसल इनके खिलाफ पुणे के लाल महल के अंदर लावणी की शूटिंग करने के मामले में फरसाखाना थाने में आईपीसी की धारा 295, 186 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी. गौरतलब है कि लाल महल में छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपना बचपन बिताया था इस कारण इसका ऐतिहासिक महत्व है.
एनसीपी सहित कई राजनीतिक संगठनों ने वैष्णवी के डांस वीडियो की आलोचना की
वहीं मराठी डांसर वैष्णवी के लाल महल में लावणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसकी सत्तारूढ़ एनसीपी सहित कुछ राजनीतिक संगठनों ने कड़ी निंदा की. जिसके बाद वैष्णवी पाटिल को माफी भी मांगनी पड़ी थी.
सुरक्षा गार्ड के मना करने के बावजूद डांस वीडियो शूट किया था
बता दें कि लाल महल शहर के मध्य में स्थित एक लाल रंग की इमारत है, जहां मराठा योद्धा राजा शिवाजी महाराज, ने अपने बचपन के कई साल बिताए थे. अधिकारी ने कहा कि,"वैष्णवी पाटिल ने सोमवार को लाल महल में लावणी नृत्य किया और उनके साथ आए लोगों ने इस कृत्य का एक वीडियो शूट किया, जिसे उन्होंने बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक जो सुरक्षा गार्ड उस समय वहां ड्यूटी पर थे, उन्होंने उनसे स्मारक के परिसर में नृत्य और शूटिंग नहीं करने के लिए कहा था."
अधिकारी ने कहा कि वैष्णवी सहित दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को अपवित्र करना) और 186 (एक लोक सेवक को उसके सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में स्वेच्छा से बाधा डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एनसीपी नेता ने वीडियो की निंदा की
वहीं महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने लाल महल में लावणी डांस की शूटिंग की निंदा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "शिवाजी महाराज का लाल महल डांस वीडियो शूट करने की जगह नहीं है. ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। अगर किसी ने ऐसा किया है (वहां डांस वीडियो शूट किया है), तो उन्हें अपलोड न करें." इधर एनसीपी की नगर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने घोषणा की कि वीडियो की निंदा करने के लिए शनिवार दोपहर लाल महल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें