Covid Booster Jabs: पुणे पुलिस के 1100 कर्मचारियों को दिया गया बूस्टर डोज
बढ़ते कोरोना मामलों पर काबू पाने के लिए कोरोना के इलाज और रोकथाम में लगे हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन के बूस्टर शॉट्स दिए जा रहे हैं. इसके तहत पुणे पुलिस वैक्सीन की "एहतियाती खुराक" दी गई है.
Pune Police Get Covid Booster Jabs: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसके बाद बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकारों की बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं बीत 24 घंटों में देश में 2 लाख 47 हजार 417 मामले दर्ज किये गए हैं, जिनमें 380 लोगों की मौत की खबर है. वहीं कोरोना के सार्थक रोकथाम के लिए, कोरोना के इलाज और रोकथाम में लगे हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को कोविड वैक्सीन के बूस्टर शॉट्स दिए जा रहे हैं. जिसके तहत पुणे जिले के तीन पुलिस क्षेत्राधिकारों जिनमें पुणे शहर, पिंपरी चिंचवाड़ और पुणे ग्रामीण के लगभग 1100 से अधिक पुलिसकर्मियों को बूस्टर वैक्सीन दी गयी.
गौरतलब हो कि हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत कल से टीका देने की शुरुआत की गयी थी. जिसके एक दिन बाद पुणे जिले के पुलिस कर्मियों को "एहतियाती खुराक" देने की शुरुआत की गई.
पुणे सिटी पुलिस में पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या 7600 है. जिनमें से 1 जनवरी से 12 जनवरी तक 361 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए, जबकि तीन पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती किया गया. जबकि बुधवार शाम तक 486 पुलिस कर्मियों को बूस्टर शॉट दिया जा चुका था.
वहीं पिंपरी चिंचवाड़ में 2700 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या है. जिनमें से 415 लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर शॉट दिया जा चुका है. जबकि 1 जनवरी से 12 जनवरी तक 65 लोग संक्रमित पाए गए, जिनमें से पांच लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया गया.
बूस्टर शॉट देने के पहले दो दिन पुणे ग्रामीण क्षेत्र के 220 पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों को यह वैक्सीन दी गयी. हालांकि वहां पुलिस बल की संख्या के आधार पर यह बहुत कम है. हम आपको बता दें कि पुणे ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या ढाई हजार है.
यह भी पढ़ें:
Omicron Coronavirus: 5 साल से कम उम्र के बच्चों में पाए गए ओमिक्रोन के ये लक्षण, जानिए कैसे करें बचाव?