विवादों के बीच IAS पूजा खेडकर को पुलिस का नोटिस, बयान दर्ज करने के लिए बुलाया
IAS Puja Khedkar: पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को गुरुवार (18 जुलाई) को अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.

Pune Police Notice To IAS Pooja Khedkar: पुणे पुलिस ने विवादों के बीच ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को नोटिस भेजा है. इसमें पुलिस ने उन्हें पुणे कलेक्टर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत के संबंध में आकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है. इस बीच वाशिम की पुलिस पूजा खेडकर के गेस्ट हाउस पहुंची.
पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा खेडकर को गुरुवार (18 जुलाई) को पेश होने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. पूजा खेडकर ने आरोप लगाया था कि पुणे कलेक्टर ने उन्हें प्रताड़ित किया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने पुष्टि की है कि पूजा खेडकर से कहा गया है अपना बयान देने के लिए पुणे आएं. उधर, पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवस ने कहा, ''मुझे अपने खिलाफ ऐसी किसी शिकायत की जानकारी नहीं है. इस बारे में मुझसे किसी ने बात नहीं की. इसलिए प्रतिक्रिया देने का सवाल ही नहीं उठता. मुझे इस शिकायत के बारे में केवल मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से पता चला."
बता दें पूजा खेडकर वर्तमान में आईएएस पास करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विकलांगता और ओबीसी प्रमाणपत्रों के संबंध में अपने दावों के साथ-साथ पुणे में अपने कार्यकाल के दौरान अपने आचरण के लिए जांच के दायरे में हैं. कलेक्टर दिवासे के ऑफिस की ओर से खेडकर के व्यवहार के बारे में सीनियर अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने के बाद उन्हें पुणे से सहायक कलेक्टर के रूप में वाशिम में ट्रांसफर कर दिया गया था.
खेडकर के खिलाफ आरोपों में उन वीआईपी सुविधाओं की मांग करना शामिल है, जिनकी वह एक ट्रेनी आईएएस अधिकारी के रूप में हकदार नहीं थीं और एक वरिष्ठ अधिकारी के सामने वाले कक्ष पर कब्जा करना शामिल है. महिला पुलिसकर्मी सोमवार को वाशिम में उनके आवास पर खेडकर से मिलने गईं, जहां उन्होंने दिवासे के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई.
वहीं, विवाद के बीच, सरकार ने मंगलवार को पूजा खेडकर के 'जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम' पर रोक लगा दी थी, क्योंकि उन्हें जरुरी कार्रवाई के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में वापस बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के बंगले के पास से हटा अतिक्रमण, नगर निगम ने दिया था नोटिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

