Pune News: पुणे शहर की पुलिस ने एक डॉक्टर की जान बचाई, जिसने आत्महत्या के इरादे से घर छोड़ दिया था. पुलिस द्वारा जारी एक मीडिया बयान के अनुसार, महिला ने 16 अगस्त को अपने बेटे को अस्पताल से फोन करके कहा कि कोई भी उसकी तलाश करने की कोशिश न करे. इसके बाद वह लापता हो गई. बयान में कहा गया है कि उसके परिवार के सदस्यों को घर पर उसके द्वारा छोड़े गए दो नोट मिले, जिसमें उसने उल्लेख किया कि वह एक बीमारी के कारण मानसिक तनाव में थी. यह जानने के बाद कि वह लापता है, उसका पति, जो दूसरे जिले का निवासी है, पुणे में आया. 17 अगस्त को महिला के पति ने लश्कर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.


शहर के एक होटल में मिली महिला


वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कदम ने मामले की जांच शुरू की. बकौल द इंडियन एक्सप्रेस, महिला के मोबाइल फोन नंबर के तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि वह शहर के मध्य क्षेत्र में किसी स्थान पर रह रही थी. इलाके के कई होटलों और लॉज की जांच के बाद पुलिस ने आखिरकार उसे नाना पेठ के होटल पराग में पाया. इसके बाद पुलिस टीम ने दूसरे डॉक्टर की मदद से उसकी काउंसलिंग की व्यवस्था की. बाद में लोगों ने उसे उसके पति के हवाले कर दिया.


Maharashtra News: वाशिम में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार


पुणे सड़क हादसे में दो बहनों की मौत


पुणे सोलापुर राजमार्ग के कदमवाक वस्ती इलाके में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार कंटेनर लॉरी ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दो बहनों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की पहचान चाकुली कुमार शिटोले (17) और राजश्री कुमार शिटोले (10) के रूप में की है, दोनों हवेली के कवड़ीपत निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि स्थानीय जूनियर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र चाकुली और छठी कक्षा की राजश्री अपने चाचा के साथ स्कूल जा रहे थे, जब दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई. घटना में उनके चाचा घायल हो गए.


Mumbai News: मुंबई में फिर हो सकता है 26/11 जैसा हमला? पुलिस को मिला यह धमकी भरा मैसेज