Pune Porsche Accident: पुणे की घटना पर डिप्टी CM फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस बोलीं, 'शर्म आनी चाहिए...'
Porsche Car Accident in Pune: पुणे में एक तेज रफ्तार पोर्शे कार की टक्कर से दो लोगों की मौत की घटना पर अमृता फडणवीस ने शोक जताया है. उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Amruta Fadnavis on Pune Porsche Accident: पुणे में पोर्शे कार की टक्कर से दो लोगों की मौत पर अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता की पहली और बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "अनीश अवधिया (Aneesh Awadhiya) और अश्विनी कोष्ठा (Ashwini Kostha) के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. दोषी वेदांत अग्रवाल (Vedant Agarwal) को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. किशोर न्याय बोर्ड को शर्म आनी चाहिए."
यहां बता दें, पुणे कार दुर्घटना का नाबालिग आरोपी आज किशोर न्याय बोर्ड पहुंचा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH | Maharashtra: Pune car accident minor accused arrives at Juvenile Justice Board. pic.twitter.com/cE5QT90zNl
— ANI (@ANI) May 22, 2024
आरोपी को कैसे मिली जमानत?
पुणे में कथित तौर पर अपनी महंगी कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले 17 वर्षीय लड़के को 7,500 रुपये के मुचलके और उसके दादा द्वारा उसे बुरी संगत से दूर रखने के आश्वासन पर जमानत दी गई थी. रविवार सुबह पुणे के कल्याणी नगर इलाके में जिस पोर्श कार से हादसा हुआ था उसे कथित तौर पर 17 वर्षीय किशोर चला रहा था. पुलिस ने नाबालिग किशोर के बारे में दावा किया कि वह नशे में था.
आरोपी किशोर के पिता एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं. आरोपी को बाद में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और कुछ समय बाद उसे जमानत दे दी गई. पुलिस के अनुसार, शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि किशोर अपने दोस्तों के साथ रात साढ़े नौ से एक बजे के बीच दो होटलों में गया था और वहां उसने कथित तौर पर शराब पी थी. रविवार को किशोर न्याय बोर्ड द्वारा पारित आदेश में कहा गया, 'आरोपी किशोर के दादा ने आश्वासन दिया है कि वह बच्चे को किसी भी बुरी संगत से दूर रखेंगे और उसकी पढ़ाई पर या कोई ऐसा व्यावसायिक पाठ्यक्रम कराने पर ध्यान देंगे जो उसके कॅरियर के लिए उपयोगी हो.