Pune News: पुणे के पोर्शे हादसे (Porsche Crash) ने देशभर का ध्यान अपनी ओऱ खींचा था. इस दुर्घटना के आरोपी नाबालिग को 15 घंटे के बाद बेल मिल गई थी. हालांकि लोगों के आक्रोश के बाद उसे फिर गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान पता चला कि उसके ब्लड सैंपल को बदल दिया गया था जिससे यह साबित नहीं हो पाए कि उसने ड्राइविंग के वक्त शराब पी रखी थी. अब इस बात का खुलासा हो गया है कि उसकी मां के ब्लड सैंपल से उसका सैंपल बदला गया है. इस घटना में आरोपी के परिवार के सदस्यों के अलावा अस्पताल के दो डॉक्टर और एक स्टाफ पर भी केस दर्ज किया गया है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार को कोर्ट को यह जानकारी दी है कि फोरेंसिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि बेटे की जगह मां का सैंपल टेस्ट के लिए दिया गया था. सेशन कोर्ट ने नाबालिग लड़के के माता-पिता की हिरासत 10 जून तक के लिए बढ़ा दी है. नाबालिग लड़के ने अपनी पोर्शे कार से दो इंजीनियर को टक्कर मार दी थी जिनकी मौत हो गई थी.
अस्पताल के डॉक्टर भी अरेस्ट
इस घटना में अब तक ससून जनरल अस्पताल के दो डॉक्टर और एक स्टाफ को भी गिरफ्तार किया गया है जिनपर ब्लड सैंपल बदलने के आरोप हैं. 19 मई की इस दुर्घटना के संबंध में आरोपी के दादा को भी गिरफ्तार किया गया है. उनपर घर के ड्राइवर पर दबाव डालने और धमकाने के आरोप हैं.
7 जून तक कस्टडी में भेजे गए डॉक्टर्स
नाबालिग आरोपी की मां को षडयंत्र रचने के आरोप में 1 जून को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बुधवार को नाबालिग के माता-पिता, डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ को कोर्ट में पेश किया गया था. सभी की पुलिस कस्टडी आज समाप्त हो गई थी. कोर्ट ने डॉक्टर और स्टाफ की कस्टडी 7 जून के लिए बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के रोचक आंकड़े! कौन उम्मीदवार सबसे ज्यादा वोटों से जीते? एक ने महज 48 वोटों से मारी बाजी