(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pune Porsche Accident: पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट केस: शरद गुट के नेता की पत्नी का पोस्ट वायरल, 'मेरे बेटे को...'
Pune Porsche Accident News: पुणे में पोर्शे कार हादसे मामले में एनसीपी नेता की पत्नी का एक पोस्ट वायरल हो गया है. 'X' पर पोस्ट करते हुए सोनाली तनपुरे ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
Porsche Accident News: पुणे के कल्याणीनगर इलाके में एक बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारी के बेटे ने अपनी पोर्शे कार से दो लोगों को कुचल दिया. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के फैसले की आलोचना हो रही है और जनता में काफी रोष है. इस एक्सीडेंट का पुणे समेत पूरे राज्य में गहरा असर पड़ा है. इन सभी घटनाक्रमों के बाद ब्रह्मा कॉर्प के निदेशक और कंस्ट्रक्शन कारोबारी विशाल अग्रवाल, उनके नाबालिग बेटे और पूरे परिवार के बारे में नई और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है.
इस घटना के बाद जयंत पाटिल के भतीजे और शरद पवार गुट के नेता प्राजक्त तनपुरे की पत्नी सोनाली तनपुरे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट से सोनाली तनपुरे ने उस नाबालिग लड़के के बारे में अहम खुलासा किया है जो इस दुर्घटना मामले का मुख्य आरोपी है. सोनाली तनपुरे ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं बताया है.
कल्याणीनगर येथील कार ॲक्सीडेंट नंतर पुन्हा एकदा त्या गोष्टी आठवल्या...
— Sonali Tanpure (@TanpureSonali) May 21, 2024
संबंधित घटनेतील मुलगा हा माझ्या मुलासोबत एकाच वर्गात शिकत होता. त्यावेळी त्यापैकी काही मुलांकडून माझ्या मुलाला खूप त्रास झाला होता. या मुलांची तक्रार मी त्यांच्या पालकांकडे केली होती.
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि "कल्याणीनगर में हुए कार एक्सीडेंट के बाद उन्हें एक बार फिर वो बातें याद आ गईं. संबंधित घटना में लड़का मेरे बेटे के साथ एक ही कक्षा में पढ़ता था. उस समय मेरे बेटे को उनमें से कुछ से बहुत कष्ट हुआ. मैंने इन बच्चों की शिकायत उनके माता-पिता से की. हालांकि, कोई उचित प्रतिक्रिया नहीं मिली. अंततः इन बच्चों की परेशानी के कारण उन्हें अपना स्कूल बदलना पड़ा. उन घटनाओं का बुरा असर आज भी उनके दिमाग पर है. यदि समय रहते बुरी प्रवृत्ति वाले बच्चों पर ध्यान दिया गया होता तो शायद इतना भयानक अपराध नहीं होता. तनपुरे ने मांग की है कि इन परिवारों को न्याय मिलना चाहिए."
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
पुणे पोर्शे कार दुर्घटना मामले में आरोपी को जमानत मिलने से लोगों में गुस्सा है. इसलिए मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को सामने आकर सफाई देनी पड़ी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर इस पर टिप्पणी की है और कड़ी कार्रवाई का वादा किया है. सीएम ने कहा, "मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की. संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी. पुणे पुलिस कमिश्नर को उचित निर्देश दिए गए हैं."
ये भी पढ़ें: Pune Porsche Accident: पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट केस में बड़ा खुलासा! अग्रवाल परिवार का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन?