Pune Porsche Accident: 'मैंने कॉल किया था और...', MLA सुनील टिंगरे पर लगे आरोपों पर क्या कुछ बोले अजित पवार?
Pune Porsche Car Accident: पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट केस में जांच लगातार जारी है. मामले में विधायक सुनील टिंगरे के घिरने पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की प्रतिक्रिया आई है.
![Pune Porsche Accident: 'मैंने कॉल किया था और...', MLA सुनील टिंगरे पर लगे आरोपों पर क्या कुछ बोले अजित पवार? Pune Porsche Car Accident Case Ajit Pawar reaction on allegations against MLA Sunil Tingre Pune Porsche Accident: 'मैंने कॉल किया था और...', MLA सुनील टिंगरे पर लगे आरोपों पर क्या कुछ बोले अजित पवार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/729c219e545869b8e361daeb86f129ba1717227796899743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pune Porsche Accident Case: पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट केस में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रदेश के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस सुनिश्चित किया कि घटना होने के तुरंत बाद जांच शुरू की जाए. मैंने इस मामले के सिलसिले में पुणे सीपी को कोई कॉल नहीं किया. हमारे विधायक सुनील टिंगरे ने इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्हें हाई शुगर है और वह अभी अस्वस्थ हैं.
यही कारण है कि वह जनता के सामने नहीं आ रहे हैं. मैंने उनसे संपर्क किया और उन्होंने मुझे बताया कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं और वह गलत नहीं हैं.
नाबालिग से पुलिस करेगी पूछताछ
वहीं पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट केस में अब भी नाबालिग आरोपी से पूछताछ कर सकेगी. जुवेनाइल बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को पूछताछ की अनुमति दे दी गई है. पुलिस की तरफ से जुवेनाइल बोर्ड को पत्र लिखकर इसकी अनुमति मांगी गई थी. वहीं किशोर न्याय अधिनियम के तहत माता-पिता के सामने नाबालिग से पूछताछ की जाएगी.
फिलहाल, नाबालिग को अभी सुधार गृह में रखा गया है. मामले को लेकर पुलिस का दावा है कि हादसे के वक्त नाबालिग नशे की हालत में था.
नाबालिग आरोपी की मां भी गिरफ्तार
वहीं मामले में नाबालिग आरोपी की मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग की मां पर अपने बेटे के ब्लड सैंपल की जगह अपना ब्लड सैंपल देने का आरोप है. सैंपल को इसलिए बदला गया था ताकि रिपोर्ट में दिखाया जा सके कि घटना के वक्त नाबालिग नशे में नहीं था.
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले नाबालिग की मां का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें वो पुलिस से अपने बेटे की रक्षा का अनुरोध करती दिखाई दी थी. वहीं नाबालिग के पिता और दादा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)