Pune Porsche Accident: पुणे पोर्शे कार हादसे में नाबालिग की मां को लेकर बड़ा खुलासा, ब्लड सैंपल को लेकर अब ये है दावा
Pune Porsche Car Accident Case: पुणे में हुए पोर्शे कार हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया है कि नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल किसी महिला के ब्लड सैंपल से बदला गया था.
Pune Hit and Run Case: पुणे पोर्शे कार हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है. खबर है कि नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल किसी महिला के ब्लड सैंपल से बदला गया था. ऐसे में आशंका है की नाबालिग की मां शिवानी अग्रवाल के ब्लड सैंपल से ही ब्लड सैंपल बदला गया था. वहीं पुणे पुलिस ने इसकी पुष्टि की है की फिलहाल शिवानी अग्रवाल पुलिस के संपर्क में नहीं है. नाबालिग के ब्लड सैंपल लेने के दौरान पिता और मां अस्पताल में दोनों मौजूद थे.
ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों, अजय तावरे और श्रीहरि हलनोर ने नाबालिग के ब्लड के सैंपल बदल दिए थे. इस बीच महाराष्ट्र सरकार के मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी एबीपी न्यूज के हाथ लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग के ब्लड सैंपल को महिला के ब्लैड सेंपल से बदला गया था. ब्लैड सैंपल लेने के समय महिला के अलावा 2 अन्य वयस्क व्यक्ति भी मौजूद थे. अब वो दो कौन थे? पुलिस उन दोनों की शिनाख्त करने में जुटी है.
खबर ये भी है कि पुलिस इस मामले में नाबालिग आरोपी की मां से भी पूछताछ करेगी. इसके लिए जब पुलिस ने शिवानी अग्रवाल से पूछताछ की तो बताया गया कि वह घर में नहीं है. ऐसे में आरोपी की मां अब कहां है ये बड़ा सवाल बना हुआ है.
पुणे में हुए सड़क हादसे मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. डाॅ. अजय तवरेज को निलंबित कर दिया गया है और ससून डीन विनायक काले को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है. क्राइम ब्रांच ने बताया है कि जो डॉ. गिरफ्तार हुए हैं वो सभी सरकारी ससून अस्पताल में काम करते हैं.
कुछ दिन पहले ही आरोपी की मां का एक वीडियो वायरल हुआ था. जहां उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया था कि वो उसके बेटे की रक्षा करे. आरोपी की मां ने वीडियो में कहा था कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उसके बेटे का नहीं है बल्कि किसी और का है. इस केस में पुलिस ने नाबालिग आरोपी सहित आरोपी विशाल अग्रवाल और सुरेंद्र अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया है. यहां बता दें, पोर्शे कार की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Mumbai Monsoon 2024: केरल में मानसून ने दी दस्तक, मुंबई में कब होगी झमाझम बारिश? मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी