Pune Porsche Car Accident: पुणे पोर्शे हादसे पर डिप्टी CM अजित पवार की पहली प्रतिक्रिया, 'इस मामले में...'
Pune Car Accident: बीते दिनों पुणे में बाइक सवार दो साफ्टवेयर इंजीरियरों को पोर्श कार चला रहे नाबालिग ने कथित तौर कुचल दिया था. आरोपी को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद नया वावेला शुरू हो गया है.
Ajit Pawar Remarks on Pune Car Accident: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार (24 मई) को कहा कि पुणे में हुई कार दुर्घटना के मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी.
पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के कथित तौर पर पोर्श कार चला रहे नाबालिग चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने दावा किया कि किशोर नशे की हालत में कार चला रहा था.
आरोपी को जेजेबी से मिली जमानत
कार हादसे के बाद किशोर को किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के समक्ष पेश किया गया था, जिसने उसे 300 शब्दों का निबंध लिखने के लिए कहकर जमानत दे दी थी. पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड का रुख कर उससे अपने आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया था.
इस दुर्घटना के कुछ घंटों बाद आरोपी पोर्श कार चालक को जमानत मिलने की काफी आलोचना हो रही थी, जिसके बाद बोर्ड ने किशोर को पांच जून तक के लिए निगरानी केंद्र भेज दिया है.
पवार ने राजनीतिक हस्तक्षेप से किया इंकार
यहां मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, "किसी राजनीतिक व्यक्ति के हस्तक्षेप के बिना जांच की जानी चाहिए. जो कुछ भी हुआ वह गंभीर था और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाना चाहिए."
अजित पवार ने कहा कि पूरेमामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह पुणे पुलिस से मामले के बारे में नियमित जानकारी ले रहे हैं.
अवैध पब और बार पर कार्रवाई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख ने कहा कि मामले में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं किया गया है और प्रकरण की पारदर्शी तरीके से जांच की जा रही है. अजित पवार ने यह भी कहा कि शहर में अवैध पब और बार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें: Pune Accident Case: पुणे पोर्शे हादसा मामले में दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड