Pune Porsche Accident: पुणे पोर्शे कार हादसे में आया नया ट्विस्ट, नाबालिग आरोपी और पिता का बड़ा दावा, 'दुर्घटना के वक्त...'
Pune Hit and Run Case: पुणे पोर्शे कार हादसे में अब एक नया ट्विस्ट सामने आया है. नाबालिग आरोपी और उसके पिता ने अब एक नया दावा किया है.
Pune Hit and Run Case: पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट मामले को लेकर महाराष्ट्र समेत पूरे देश में रोष है. अब इस हादसे को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. नाबालिग आरोपी और उसके साथ कार में मौजूद उसके दो दोस्तों ने दावा किया है कि जब हादसा हुआ तो कार हमारा ड्राइवर चला रहा था. यह बात उन्होंने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है. साथ ही आरोपी बिल्डर विशाल अग्रवाल के पिता ने भी ऐसा ही दावा किया है कि हादसे के वक्त हमारा पारिवारिक ड्राइवर पोर्शे कार चला रहा था.
पुणे कार हादसे मामले में नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. इस केस में आरोपी के पिता समेत तीन आरोपियों को भी तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. उनकी हिरासत आज खत्म हो रही है और उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पारिवारिक ड्राइवर ने पहले एक बयान में दावा किया था कि दुर्घटना के समय वह पोर्शे चला रहा था. किशोर के पिता विशाल अग्रवाल ने भी कहा है कि ड्राइवर ही कार चला रहा था. एक दिन पहले ही पुणे की एक अदालत ने उसे दी गई जमानत रद्द कर दी थी और उसे किशोर केंद्र भेजने का आदेश दिया था.
बताया जा रहा है कि ड्राइवर से पुलिस दोबारा पूछताछ करेगी. पुणे क्राइम ब्रांच मामले के सिलसिले में लड़के के दादा सुरेंद्र अग्रवाल से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस उनके बेटे और पोते के बारे में और अधिक जानने के लिए और दुर्घटना के दिन उनके साथ हुई बातचीत के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनसे पूछताछ कर रही है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके.