Watch: पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी के वायरल वीडियो पर मां ने बहाए आंसू, कहा- 'मेरे बेटे को...'
Pune Porsche Accident Case: पुणे पोर्शे कार सड़क हादसे में नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल ने बेटे के वायरल वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने इस वीडियो को फेक बताया है.
Pune Porsche Car Accident Viral Video: पुणे में पोर्शे कार सड़क हादसे में अब नाबालिग आरोपी की मां का एक बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे अपने बेटे के वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, "मैं शिवानी अग्रवाल हूं. मैं मीडिया से अनुरोध करना चाहती हूं कि को वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है वो मेरे बेटे का नहीं है. ये सभी फेक विडियोज हैं. मेरा बेटा डिटेंशन सेंटर में है. मैं पुलिस कमिश्नर से अनुरोध करती हूं कि प्लीज उसे बचाएं."
पुणे पुलिस ने पोर्श कार दुर्घटना मामले में संलिप्त 17 वर्षीय लड़के के दादा से पूछताछ की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने दुर्घटना में शामिल पोर्श कार का निरीक्षण किया है. मामले की जांच कर रहे अपराध शाखा के अधिकारियों ने आरोपी किशोर के एक दोस्त और पूर्व ड्राइवर से भी पूछताछ की.
Minor accused, mother Shivani Agrawal clarifies about the viral video of teenager on social media. #shivaniaagrawal #puneporscheaccident #porschecar #kalayninagar #breaking #punecrime pic.twitter.com/2Gmfp26w33
— Amit Mundik (@amitmundik777) May 23, 2024
पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के कथित तौर पोर्श कार चला रहे नाबालिग चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने दावा किया कि किशोर नशे की हालत में कार चला रहा था. किशोर को किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) ने बुधवार को पर्यवेक्षण गृह भेज दिया.
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, 'किशोर के दादा, उसके दोस्त और ड्राइवर से कार दुर्घटना के संबंध में आज पूछताछ की गई.' पुलिस किशोर के पिता को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जो शहर का एक प्रमुख बिल्डर है. जब नाबालिग के दादा को पुलिस आयुक्तालय में अपने बेटे का सामना करने के लिए ले जाया जा रहा था तो कुछ पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की, जिसके बाद उनके साथ आए एक व्यक्ति ने उनके साथ धक्का-मुक्की की.
अधिकारी ने कहा लड़के के दादा और उनके बेटे का आमना-सामना कराया गया क्योंकि मामले से जुड़े कुछ तथ्यों की पुष्टि करने की जरूरत थी. उन्होंने कहा, 'चूंकि लग्जरी कार अग्रवाल परिवार के स्वामित्व वाली फर्म के नाम पर है इसलिए नाबालिग के दादा से कार के स्वामित्व के संबंध में पूछताछ की गई.' आरोपी किशोर के दादा फर्म के मालिकों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें: Dombivli Blast Video: डोंबिवली फैक्ट्री में बॉयलर फटना, 3km तक सुनाई दिए धमाके, सामने आया खौफनाक वीडियो