Pune Rail Accident: प्रगति एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला, उसे बचाने का वीडियो आया सामने
Pune Rail Accident Video: पुणे में प्रगति एक्सप्रेस में सवार होने के दौरान अपना संतुलन खो देने के बाद ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में महिला फंस गई. समय रहते महिला को स्टेशन के कर्मचारियों ने बचा लिया.
Pragati Express Train: प्रगति एक्सप्रेस में सवार होने के दौरान अपना संतुलन खो देने के बाद ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी एक महिला को स्टेशन के कर्मचारियों ने बचा लिया. अपने पति और बच्चों के साथ चढ़ाई करने की जल्दी में वह अपना संतुलन खो बैठी और नीचे गिर पड़ी. उसे कुछ ही पलों में बाहर निकाल लेने से एक बड़ा हादसा टल गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
दि. 3.1.2023 को ट्रेन नं 12126 प्रगति एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से प्रस्थान करते समय एक महिला अपने पति व बच्ची के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसल कर गिर गई. ड्यूटि पर मौजूद आरक्षक विनोद कुमार मीणा द्वारा उक्त महिला को तुरंत खींच कर ट्रेन से साइड में किया. 1/2 pic.twitter.com/kpfBz4rzeD
— Central Railway (@Central_Railway) January 5, 2023
सेंट्रल रेलवे ने शेयर किया वीडियो
सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दि. 3.1.2023 को ट्रेन नं 12126 प्रगति एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से प्रस्थान करते समय एक महिला अपने पति व बच्ची के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसल कर गिर गई. ड्यूटि पर मौजूद आरक्षक विनोद कुमार मीणा द्वारा उक्त महिला को तुरंत खींच कर ट्रेन से साइड में किया. सेंट्रल रेलवे ने अपने दूसरे ट्वीट में लोगों से अनुरोध किया कि वो चलती ट्रेन में ना चढ़े ये खतरनाक हो सकता है.
हैरान रह गए लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने युवती को पहले ट्रेन में चढ़ा दिया. इस बीच महिला ने अपना बैग भी अंदर रख लिया. ट्रेन में चढ़ते समय महिला का पैर ट्रेन से फिसल गया. महिला ने कस कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन महिला का पैर नीचे फंसा हुआ था. वहीं मां की तमाम जद्दोजहद देख बच्ची जोर-जोर से चिल्लाई. तभी आसपास के लोग दौड़ पड़े. मौके पर मौजूद जवान ने फिर तुरंत महिला को बाहर निकाला.
विनोद मीणा की हो रही तारीफ
विनोद मीणा ने जिस तरफ से महिला को बचाया उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. रेलवे स्टेशन पर अब तक कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन बहुत कम जनहानि हुई है. कई बार रेलवे पुलिस ने हालात से बेपरवाह होकर अपनी जान बचाई है.