Pune Railway Station: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) रेलवे स्टेशन परिसर में आज पटाखा जैसी दिखने वाली एक संदिग्ध वस्तु मिली. राजकीय रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि पुणे पुलिस का बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) मौके पर पहुंचा और जांच के लिए सामान ले गया. सरकारी रेलवे के पुलिस अधीक्षक सदानंद वेस पाटिल ने कहा, "जो वस्तु मिली थी वह जिलेटिन नहीं थी, यह पटाखे की तरह लग रही थी. पुणे पुलिस और रेलवे पुलिस की बीडीडीएस टीमों ने वस्तु को रेलवे स्टेशन से बाहर निकाल लिया है और उन्होंने इसका सत्यापन कर लिया है."


उन्होंने कहा कि वस्तु प्रतीक्षालय के पास एक बॉक्स में थी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने उन्हें सतर्क कर दिया था. बीडीडीएस के एक अधिकारी के अनुसार, तीन पटाखों की नलियों को किसी तार से जोड़ा गया था. अधिकारी ने कहा, "वस्तु के अंदर कोई डेटोनेटर या विस्फोटक पदार्थ नहीं है. हम इसका निपटान करेंगे."


Maharashtra News: अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित बोल, कहा- 'कुत्तों को भौंकने दो, उनका काम भौंकना है'


सार्वजनिक जगहें मानी जाती हैं संवेदनशील


बता दें कि रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बस अड्डे व अन्य सार्वजनिक जगहें इस लिहाज से बेहद संवेदनशील जगह मानी जाती है. ऐसे स्थानों की चेकिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाता है, फिर भी इस तरह की लावारिस वस्तुएं मिलना एक बड़ी चूक हो सकती थी. हालांकि रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से जब इस बॉक्स की जांच की गई तो कुछ खास नहीं मिला, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.


Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में आज से 'लू' चलने का अलर्ट जारी, जानें- कब से बदलेगा मौसम का मिजाज