Pune Coronavirus News: पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में 104 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण एक की मौत होने की भी पुष्टि हुई है. जिले में अब तक 1.44 मिलियन लोग कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 1.42 मिलियन लोग इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. वहीं कोरोना से अब तक 20,503 लोगों की मौतें हो चुकी है. इस वक्त जिले में 2,312 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.


पुणे ग्रामीण में कोरोना के कितने केस मिले?


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पुणे ग्रामीण ने 32 नए कोविड मामलों की सूचना दी है. अब यहां कोरोना संक्रमण के केसेज बढ़कर 424,608 हो चुके हैं. एक और मौत की सूचना मिलने के बाद मौतों की संख्या अब 7,141 हो गई है.


पुणे शहर में कोरोना के कितने मामले मिले?


पुणे शहर में 45 नए मामले मिले हैं. अब यहां कोरोना संक्रमण के केसेज बढ़कर 678,452 हो चुके हैं. यहां कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,427 है. पीसीएमसी ने 27 नए कोविड मामलों की सूचना दी है. अब कोरोना संक्रमण के केसेज बढ़कर 346,810 हो चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 3,585 लोगों की मौत हो चुकी है.


क्या कहते हैं कोरोना टीकाकरण के आंकड़े?


सोमवार तक पुणे जिले में को-विन डैशबोर्ड के अनुसार 17.26 मिलियन डोज पंजीकृत हुए. जिनमें से 9.50 मिलियन पहली खुराक, 7.53 मिलियन दूसरी खुराक और 231,466 एहतियाती खुराक शामिल है. कुल 496 साइटों पर टीकाकरण देखा गया जिनमें से 350 सरकारी केंद्र थे और 146 निजी थे.


ये भी पढ़ें-


Nagpur Clash: कांग्रेस ने की पार्षद विक्की कुकरेजा की गिरफ्तारी की मांग, BJP ने पुलिस पर लगाए कई आरोप