Maharashtra News: पिंपरी-चिंचवड़ में बिजली की दुकान में लगी आग की चपेट में आई आवासीय इमारत, चार लोगोंं की जलकर मौत
Pimpri-Chinchwad: पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के पूर्णानगर इलाके में आज आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. आज सुबह एक आवासीय इमारत के भूतल पर स्थित एक इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई.
Pimpri-Chinchwad Fire: पुणे (Pune) जिले के पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) के पूर्णानगर इलाके में आज आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. आज सुबह करीब 5 बजे एक आवासीय इमारत के भूतल पर स्थित एक इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई. इस आग ने ने देखते ही देखते इमारत के कई तलों को अपनी चपेट में ले लिया.
पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ के पूर्णानगर इलाके में आग लगने के मामले में जानकारी देते हुए पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम के अग्निशमन विभाग ने बताया कि आज एक आवासीय इमारत के भूतल पर स्थित एक इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई. ये आग आज सुबह करीब 5 बजे लगी थी. इसके बाद देखते ही देखते आग ने इमारत के कई तल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
#WATCH | Maharashtra | Four people died in a fire in Purnanagar area of Pimpri-Chinchwad of Pune district today. Fire gutted an electric hardware shop on the ground floor of a residential building around 5 am today.
(Video: Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation Fire Department) https://t.co/it5AVRtTMk pic.twitter.com/D43G8zmieK
">
चार लोगों की मौत
पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम के अग्निशमन विभाग ने बताया कि इस आग में चार लोगों की मौत हो गई. हालांंकि अभी ये साफ नहीं है कि इस घटना में जो लोग मरे हैं, उनकी मौत जलकर हुई है, या दम घुटने से उन लोगों की जान गई है. मृतकों के नाम चिमणाराम बेणाराम चौधरी (48) नम्रता चिमणाराम चौधरी (40), भावेश चिमणाराम चौधरी (15) वर्ष और सचिन चिमणाराम चौधरी (13) था. बताया जा रहा है कि इसी दुकान के अंदर ऊपर की फ्लोर पर बने घर मे चौधरी परिवार रहता था. अग्निशमन दल और स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद है. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. इस समय कूलिंग का काम चालू है.