Pune Road Accident: पीछे से ट्रक ने कार को मारी टक्कर, फिर बस से हो गई भिड़ंत, 9 की मौत
Pune Road Accident News: यह सड़क हादसा पुणे नासिक राजमार्ग की है. यह दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक ने पीछे से एक कार को टक्कर मार दी. ट्रक से जोरदार टक्कर लगने के बाद कार एक बस से टकरा गई.
![Pune Road Accident: पीछे से ट्रक ने कार को मारी टक्कर, फिर बस से हो गई भिड़ंत, 9 की मौत Pune road accident: Nine people died in Narayangaon Pune Road Accident: पीछे से ट्रक ने कार को मारी टक्कर, फिर बस से हो गई भिड़ंत, 9 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/17/dd982dfe9d93f66dbdfdec0129ac98751737098190640645_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pune Road Accident Latest News: महाराष्ट्र के पुणे के नारायणगांव इलाके से एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है. सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक ने पीछे से एक कार को टक्कर मार दी. ट्रक से जोरदार टक्कर लगने के बाद कार एक बस (जो वहां खड़ी थी) से टकरा गई.
यह सड़क हादसा पुणे नासिक राजमार्ग की है. यह दुर्घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे नारायणगांव के निकट हुई. दरअसल, एक आयशर टेम्पो ने पीछे से सवारियों को ले जा रही मैक्स ऑटो गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि मैक्स ऑटो गेंद की तरह उछलकर एक बस से टकरा गई.
हादसे में 3 घायल
पुणे के इस दर्दनाक हादसे में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. तीन अन्य घायल हैं. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुणे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. इससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
चालक की लापरवाही आई सामने
विधायक शरद सोनवणे भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे और इस हादसे का जायजा लिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नारायणगांव में यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घटी है. यह बहुत ही गंभीर दुर्घटना है.
विधायक सोनवणे ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि आयशर कार ने एक यात्री वाहन को टक्कर मारी और भाग गई. पुलिस ने आयशर को जब्त कर लिया है.
विधायक शरद सोनवणे ने बताया कि वास्तविक दुर्घटना आयशर चालक के कारण हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वास्तव में क्या हुआ था? उन्होंने आगे कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को बचाने के प्रयास किए जाएंगे.
सैफ अली खान पर हमले के बाद मंत्री आशीष शेलार का बड़ा बयान, 'बॅालीवुड वालों डरना...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)