Pune School Opening News: कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच कई राज्यों ने आज स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. इस बीच पुणे में भी कक्षा एक से लेकर दसवीं तक के स्कूल खुल गए हैं. आज लंबे समय के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों में काफी खुशी देखने को मिली. एक छात्रा ने बताया कि आज स्कूल पहुंचकर वो काफी खुश है क्योंकि अब वह अपने दोस्तों से आमने-सामने बात कर सकेगी. बता दें कि लंबे समय से स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चों का काफी नुकसान भी हो रहा था. लेकिन अब स्कूलों के खुल जाने से थोड़ी राहत मिल सकेगी.
राज्य में पहले ही खुल चुके हैं स्कूल
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत के बाद महाराष्ट्र में सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था. बाद में कोरोना मामलों में गिरावट को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बीती 24 जनवरी से राज्य में 1 से 12 कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी थी.
कोरोना गाइडलाइन का हो रहा पालन
स्कूलों के बंद होने से बच्चों का काफी नुकसान हो रहा था, ऐसे में स्कूलों का खुलना बेहद जरूरी था. बता दें राज्यों में स्कूलों के खुलने के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन भी सुनिश्चित किया गया है. इसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और हाथों को सेनेटाइज करने जैसी चीजें शामिल हैं. विशेषज्ञों के अनुसार लंबे समय तक स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चों में बेसिक ज्ञान की क्षति हो रही थी. ऐसे में स्कूलों को खोला जाना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें-