Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं. यह घटनापुणे-सोलापुर हाइवे पर दौंड तहसील में एक पेट्रोल पंप के सामने हुई है. रौंगटे खड़े कर देने वाला ये हादसा पेट्रोल पंप पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
बताया जा रहा है कि 30 साल के रोहित प्रकाश पोकले की कमर पर डंपर का पहिया चढ़ गया था जिससे उनकी मौत हो गई जबकि घायलों की पहचान सूरज मधुकर पेटाडे और विजय श्रीनिवास धीरसागर के रूप में हुई है. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह जानकारी भी सामने आई है कि डंपर का ड्राइवर उस वक्त नशे की हालत में था.
सड़क किनारे कार ठीक कर रहे लोगों पर चढ़ा डंपर
यह घटना 21 अगस्त के दोपहर 12 बजे के आसपास घटी है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक कार पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी है जिसे संभवत: ठीक किया जा रहा है क्योंकि उसका बोनट ओपन है.
कार के बाहर चार लोग खड़े हैं. इसी बीच पीछे से एक डंपर आता है जिसे देखते ही एक व्यक्ति रुकने का इशारा करता है लेकिन डंपर तेजी से उनकी तरफ आने लगता है. चारों लोग भागने लगते हैं. इनमें से एक व्यक्ति अपनी जान बचाकर सुरक्षित निकल जाता है.
कार सहित तीन लोगों को डंपर ने घसीटा
यह डंपर ना केवल कार को टक्कर मारता है बल्कि उसे घसीटते हुए आगे की तरफ ले जाता है. कार के साथ तीन और लोग घसीटते हुए आगे की तरफ चले जाते हैं जिस घटना में एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए.
उस वक्त हाइवे पर काफी गाड़ियां आती-जाती नजर आती हैं. पेट्रोल पंप पर भी काफी लोग होते हैं. घटना के दौरान अफरा-तफरी मच जाती है और सारे लोग दुर्घटनास्थल की ओऱ भागने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- 'नेता अगर चुनाव लड़ने पर अड़े रहे तो...', चुनाव से पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के तेवर सख्त