(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra News: महाराष्ट्र का पुलिसकर्मी रातोंरात बना करोड़पति, Dream11 पर जीते 1.5 करोड़, अब गले पड़ी ये मुसीबत
Pune Sub-Inspector Somnath Zende: पुणे पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे को ड्रीम11 पर 1.5 करोड़ रुपये जितने के बाद ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नरेट ने इसकी पुष्टि की है.
Somnath Zende Dream11 Story: भारत में आयोजित क्रिकेट विश्व कप का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. अलग-अलग ऑनलाइन गेमिंग एप पर ऑनलाइन सट्टेबाजी भी जमकर हो रही है. महाराष्ट्र में पुणे पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने इंग्लैंड और बांग्लादेश मैच के दौरान डेढ़ करोड़ रुपए जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी. डेढ़ करोड़ रुपये की इनाम राशि, सुर्खियों और वाहवाही के बाद सोमनाथ को बड़ा झटका लगा है. सोमनाथ झेंडे को पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया गया है. सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) सोमनाथ झेंडे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात थे. पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट ने इस बात की पुष्टि की है कि सोमनाथ झेंडे को निलंबित कर दिया गया है.
सोमनाथ झेंडे पर लगे ये आरोप
पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ को बताया, पीएसआई सोमनाथ झेंडे की जांच डीसीपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गयी थी. इसमें प्रशासनिक और कानूनी पहलुओं की जांच की गई. जांच में पाया गया कि सोमनाथ झेंडे ने ड्यूटी पर लापरवाही की यानी ड्यूटी के दौरान सोमनाथ का ध्यान सट्टेबाजी पर था.
पुलिसकर्मी को देना होगा इस सवाल का जवाब
सोमनाथ ने महाराष्ट्र पुलिस के सिविल सर्विस कंडक्ट रूल का उल्लंघन किया जिसके मुताबिक पुलिसकर्मी को यह बताना होता है की पुलिस की नौकरी के अलावा वो ऐसे किसी काम में सम्मिलित है जिससे उसकी अतिरिक्त आय होती है. इसके अलावा इनाम जीतने के बाद खाकी वर्दी में इंटरव्यू देकर ड्रीम 11 का प्रचार करने और सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप है. सोमनाथ झेंडे ने फैंटेसी क्रिकेट ऐप ड्रीम11 पर 1.5 करोड़ रुपये जीते हैं. ड्रीम-11 पर बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने टीम बनाई थी और वह डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम जीतने में कामयाब रहे. हालांकि पुलिसकर्मी ने ऑनलाइन गेमिंग को जोखिम भरा बताया है. झेंडे ने दावा किया कि वह यह गेम ज्यादा नहीं खेलते है.