Pune Traffic News: केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने महाराष्ट्र के कई हाईवे की मरम्मत और मजबूती का जिम्मा लिया है. मुंबई-गोवा राजमार्ग के बाद अब पुणे जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 117 (तालेगांव धमधेरे से जेजुरी) का कार्य हाथ में लिया गया है. शिंदवाने घाटमाथा में सड़क की मरम्मत, सुदृढ़ीकरण और पुल का काम शुरू कर दिया गया है. इसलिए इन कार्यों के लिए पुणे जिला प्रशासन ने वाघापुर से शिंदवाने रूट पर कल यानी शुक्रवार से सभी तरह का ट्रैफिक बंद करने का फैसला किया है. पिछले कुछ दिनों से इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढों के कारण दुर्घटना हो रही थी. उसके बाद सड़क निर्माण कार्य के लिए हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
जर्जर सड़कें होगी ठीक
पुणे जिले में वाघापुर से शिंदवाने रोड पर हमेशा वाहनों की भीड़ रहती है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से जर्जर सड़कों के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उसके बाद अब पुणे जिला प्रशासन ने हाईवे को मजबूत करने का काम अपने हाथ में ले लिया है. इसके अलावा शिंदवाने घाटमाथा में पुल का काम भी शुरू कर दिया गया है. इससे वाघापुर से शिंदवाने मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. 24 मार्च से 29 अप्रैल तक वाघापुर से शिंदवाने मार्ग पर यातायात बंद रहेगा. ऐसे में वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना पड़ता है.
परिवहन के वैकल्पिक मार्ग?
वाघापुर से शिंदवाने रूट पर ट्रैफिक रोकने के बाद इस रूट पर ट्रैफिक को सासवड-पिसर्व-टेकवाड़ी-बोरियांडी रूट से डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा वाहन चालक सासवड़-वाघापुर चौफुला-मलशीरस-यवत मार्ग का भी उपयोग कर सकते हैं. कलेक्टर राजेश देशमुख ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे संभावित ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.
ये भी पढ़ें: Love Jihad: लव जिहाद के मामलों का जिक्र कर बोले डिप्टी सीएम फडणवीस- 'साजिश की बू आती है'