Maharashtra Accident News: हमारे देश में हर रोज खई लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवाते हैं. ताजा मामला सामने आया है महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर से. जहां एक कार एक्सीडेंट में दो कॉलेज स्टूडेंट्स की जिंदगी छीन ली. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में मरने वालों में एक 18 साल और दूसरा 19 साल का युवक था. पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह पुणे में सासवड-कपूरहोल रोड पर एक कार एक्सीडेंट में दो कॉलेज के छात्रों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में तीन लड़कियों सहित उनके पांच दोस्त घायल हो गए.


मंदिर में दर्शन के लिए गए थे सभी छात्र


पुलिस अधिकारियों ने मृतकों की पहचान कोलकाता के 18 साल के रचित मेहता और रायपुर के 19 साल के गौरव लालवानी के रूप में की है. वहीं पुणे ग्रामीण पुलिस की शुरुआती जांच से ये पता चला है कि मृतक और उनके दोस्त, कोथरुड के एमआईटी कॉलेज के छात्र है, जो एक निजी वाहन से कपूरहोल के बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. तभी उनके साथ ये हादसा हुआ. हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई और बाकी गंभीर रूप घायल हो गए.


Maharashtra: दिवाली पर 100 रुपये में मिलेगा रावा, तेल, शक्कर और चना दाल का पैकेट, शिंदे सरकार का फैसला


तेज रफ्तार की वजह से बिगड़ा बैलेंस


वहीं सासवड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अन्नासाहेब घोलप ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, कार में सवार सभी छात्रों ने दर्शन के साथ सनराइज देखने की भी प्लानिंग की थी. लेकिन गाड़ी काफी तेज चलने की वजह से कार चला रहे छात्र ने अचानक अपना बैलेंस खो दिया. जिसकी वजह से सुबह करीब 4.30 बजे दुर्घटना हो गई. हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें तीन लड़कियां भी शामिल है. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.


Maharashtra: महाराष्ट्र में बाल ठाकरे के नाम पर खुलेंगे 700 स्वास्थ्य क्लीनिक, सीएम शिंदे का एलान