Pune Water Tank Collapse: पुणे में पानी की टंकी गिरने से तीन मजदूरों की मौत, 7 घायल, नहाने के दौरान हुआ हादसा
Pune Water Tanker Accident: महाराष्ट्र के पुणे में पानी की टंकी गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात घायल हो गए हैं. हादसे का शिकार सभी मजदूर बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं.
Pune Water Tank Collapse News: महाराष्ट्र के पुणे जिले में आज (24 अक्टूबर) एक बड़ा हादसा हो गया. पिंपरी चिंचवड़ के भोसारी इलाके में पानी की टंकी गिरने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और सात घायल हो गए. हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर बिहार और झारखंड के रहने वाले है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लेबर कैंप में घटना हुई है.
वसंत परदेशी ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब के सभी मजदूर पानी की टंकी के पास नहा रहे थे. तभी अचानक पानी के दबाव के कारण टंकी ढह गई. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.
मजदूरों के नहाने के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि जमीन से करीब 12 फीट की ऊंचाई पर पानी की टंकी बनाई गई थी. सुबह काम पर जाने से पहले मजदूर टंकी के पास लगे नल पर नहाने के लिए आए थे. तभी अचानक टंकी टूटकर नीचे गिर गई और वहां नहा रहे मजदूर उसके नीच दब गए. मजदूरों के इस कैंप में बिहार-झारखंड के अलावा बंगाल, यूपी और अन्य राज्यों के करीब 1 हजार से ज्यादा मजदूर रह रहे हैं. कुछ मजदूर तो यहां 4-5 दिन पहले ही आए हैं.
VIDEO | "The incident took place at a labour camp of a construction company. At about 6 am, the labourers were taking bath near the water tank. It appears that the tank collapsed due to water pressure. All the labourers here are from Bihar, Jharkhand. Three people were killed in… pic.twitter.com/8NRW58D1Qo
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2024 [/tw]
मजदूरों के नहाने के लिए पानी के टंकी के पास 20-25 नल लगाए गए हैं. इसके साथ ही 60 के करीब शौचालय भी बनाए गए हैं. मजूदर सुबह 8 बजे अपने काम पर निकल जाते हैं. हादसे का शिकार हुए मजदूर भी वहां नहाने के लिए गए थे.