Pune Mall Fire: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर के वेस्टेंड मॉल के भूमिगत तल में बने रेस्तरां में बुधवार देर शाम आग लगने के बाद लगभग 7,000 लोगों को परिसर से बाहर निकाला गया. दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक औंध इलाके में स्थित इस मॉल में आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा,  कि हालांकि, कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन धुएं की मोटी चादर ने मॉल के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया.


दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि  इसके कारण हमें परिसर में मौजूद लगभग 7,000 लोगों को बाहर निकालना पड़ा. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. यह आग बेसमेंट एरिया (जी1) स्थित एग्जॉस्ट डक्ट में लगी, जहां बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और संभवतः  ब्लोअर चलने के कारण आग तेजी से तीसरी मंजिल तक फैल गई. दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि इसके बाद घटना की गंभीरता और आगंतुकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमने मॉल से 7000 लोगों को सुरक्षित और तुरंत निकाला और आग बुझा दी. 


पुणे के मॉल में लगी आग 20 मिनट में बुझाई गई
दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि आग रात करीब नौ बजे ग्राउंड फ्लोर पर डक्ट में लगी और तीसरी मंजिल तक पहुंच गई. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि 20 मिनट से भी कम समय में काबू पा लिया गया. अधिकारी ने आगे बताया कि, बिल्डिंग का फायर फाइटिंग सिस्टम चालू हालत में था, जिससे हमें आग पर काबू पाने में काफी मदद मिली और हम उसे जल्द ही बुझा सके. जिससे आग सिर्फ डक्ट एरिया तक ही सीमित रही और फैली नहीं. इस घटना के कारण यातायात बाधित हो गया और अग्निशमन कर्मियों की सहायता के लिए पुलिस को तैनात किया गया.


Pune News: धीरेंद्र कृ्ष्ण शास्त्री के सत्संग में पहुंचे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, बोले- जनवरी में लिखा जाएगा नया इतिहास