Pune Yerwada jail: शहर की यरवदा केंद्रीय जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच संघर्ष के दौरान बीच-बचाव की कोशिश कर रहे जेल के दो कर्मी घायल हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना मंगलवार शाम की है, जिसके बाद इस मामले में पांच कैदियों को गिरफ्तार कर लिया गया. यरवदा थाने के एक अधिकारी ने कहा कि कैदियों के एक समूह ने कथित तौर पर दूसरे गुट पर पत्थर फेंके. उन्होंने कहा कि जब जेल कर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो पथराव कर रहे कुछ कैदियों ने दो जेल कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की, जिसमें वे घायल हो गये.


पुलिस को बेरहमी से पीटा


अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर पांच कैदियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया. जेल में कैदी लड़ाई कर रहे थे, इसी बीच पुलिसकर्मी उन्हें अलग करने गए. इस दौरान कैदियों के एक ग्रुप ने पुलिस को बेरहमी से मारा, जिसके बाद पुलिसकर्मी घायल हो गए. जेल के अधिकारी के अनुसार घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई हुई थी. येरवडा पुलिस स्टेशन में मारपीट को लेकर  FIR दर्ज की गई. जेल में हुई इस घटना की जांच की जा रही है.


तिहाड़ जेल में भी हुई थी कैदियों के बीच झड़प


बीते दिनों भी जेल में कैदियों के बीच झड़प की घटना सामने आयी थी. दिल्ली के तिहाड़ जेल में भी बीते दिनों कैदियों के बीच झड़प की घटना सामने आयी थी. यहां टीवी देखने को लेकर कैदियों में झड़प हुई थी. इस मामले को लेकर तिहाड़ जेल के अधिकारी ने बताया था कि यह घटना बैरक नंबर पांच में हुई, जहां 18 से 21 साल की उम्र के अपराधी बंद हैं. उन्हीं में से दो कैदियों ने एक कैदी पर पंखे से निकाले गए धातु के नुकीले टुकड़े से हमला किया था. 


Maharashtra News: ट्रांसजेंडर्स के लिए एमएटी का बड़ा फैसला, पुलिस उप-निरीक्षक का एक पद आरक्षित रखने का दिया निर्देश