महाराष्ट्र में पूर्व जिला परिषद सदस्य मंगलदास बांदल को ED से किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?
ED Action on Mangaldas Bandal: ईडी ने मंगलदास बांदल को कल रात गिरफ्तार कर लिया है. ED ने इससे पहले बैंक धोखाधड़ी मामले में उनसे चार बार पूछताछ की थी.
ED Action on Mangaldas Bandal: पुणे के पूर्व जिला परिषद सदस्य मंगलदास बांदल को ईडी ने कल रात गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में इससे पहले मंगलदास बंदल से 4 बार पूछताछ की थी, ईडी ने कल पुणे में मंगलदास बंदल और तीन अन्य की संपत्तियों पर छापेमारी की है. पुणे में छह स्थानों पर छापेमारी जारी है.
ED की छापेमारी में क्या मिला?
इस साल 2024 के लोकसभा में वंचित बहुजन आघाड़ी से नामांकन भरा था लेकिन किसी कारण नामांकन रद्द किया गया था. ED ने छापेमारी कर करोड़ों रुपया भी बरामद किया है.
यहां बता दें, पुणे जिला परिषद के पूर्व निर्माण अध्यक्ष मंगलदास बांदल के शिक्रापुर स्थित आवास पर ईडी की यह दूसरी कार्रवाई है. पुणे के हडपसर और शिक्रापुर स्थित दोनों घरों में कार्रवाई जारी है और खबर है कि परिवार के सभी सदस्य घर में हैं. पूर्व जिला परिषद सदस्य रेखा बांदल मंगलदास बांदल की पत्नी हैं. बांदल के भाई और पत्नी शिक्रापुर में रहते हैं जबकि मंगलदास बांदल और उनका भतीजा हडपसर में रहते हैं. मंगलदास बांदल जहां लोकसभा चुनाव को लेकर उत्सुक थे, वहीं वह विधानसभा चुनाव पर विचार कर रहे थे.
ABP माझा के अनुसार सूत्रों ने जानकारी दी है कि मंगलदास बांदल के दोनों आवासों में 5 करोड़ 60 लाख रुपये की रकम मिली है. सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी दी कि अधिकारियों ने शिक्रापुर स्थित मंगलदास बांदल के आवास पर दस्तावेजों और परिवार के बैंक लॉकर की जांच की.
यह भी कहा जा रहा है कि इन छापों में 5 करोड़ 60 लाख का कीमती सामान जब्त किया गया. मंगलदास बांदल के पास एक करोड़ कीमत की पांच लग्जरी कारें और चार कलाई घड़ियां मिलीं. ईडी के अधिकारियों ने 16 घंटे से ज्यादा समय तक कार्रवाई की है.