मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर एक वाहन में आग लग गई. हालांकि गनीमत रही कि वहां मौजूद कर्मचारियों की मुस्तैदी ने इस घटना को बड़े हादसे में तब्दील होने से बचा लिया.


आग की ये घटना एयरप्लेन को खींचने वाले वाहन के साथ हुई. एयरप्लेन को खींचने वाला वाहन एयरइंडिया के प्लेन को खींचने के लिए वहां मौजूद था. जिसमें अचानाक से आग लग गई. आपको बता दें कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय प्लेन में करीब 85 यात्री बैठे हुए थे. ये प्लेन एयरएंडिया का प्लेन था जो मुंबई से जामनगर के लिए उड़ान भरने वाला था. हालांकि गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी भी यात्री या कर्मचारी को चोट नहीं लगी. 


इस हादसे की पुष्टि मुंबई एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा भी की गई है. इस परआधिकारिक बयान साझा करते हुए कहा गया, ''आग लगने के 10 मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया. जिसके चलते कोई भी यात्री इसकी चपेट में नहीं आया. जिस समय ये घटना घटी उस दौरान मुंबई से जामनगर जा रहे एयरइंडिया के इस प्लेन में करीब 85 यात्री सवार थे. साथ ही जानकारी दी गई कि एयरपोर्ट पर हालात पूरी तरह से सामान्य हैं और सभी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं.'' 






इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह प्लेन टो करने वाले में से आग की लपटें उठ रही हैं. ये आग प्लेन के काफी पास लगी, कर्मचारियों की मुस्तैदी के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि आग किस कारण से लगी अभी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 


 






ये भी पढ़ें


मुंबई वाले हो जाएं सावधान! कोरोना की स्थिति पर IIT के प्रोफेसर ने किया ये बड़ा दावा


Covid-19 : महाराष्ट्र में कॉलेज, विश्वविद्यालय 15 फरवरी तक बंद, परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन