Jalgaon Train Accident Live: जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से कूदे 12 लोगों की कटकर मौत, अमित शाह ने CM फडणवीस से की बात
Jalgaon Train Accident Live: महाराष्ट्र के जलगावं में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. आग की अफवाह के बाद यात्री पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से कूद गए, जिन्हें दूसरी पटरी पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया.
LIVE

Background
Maharashtra Train Accident: जलगांव हादसा दुर्भाग्यपूर्ण- एकनाथ शिंदे
जलगांव में पुष्पक ट्रेन हादसे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि जलगांव में हुआ हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने हादसे की जानकारी ली है. कलेक्टर से बात की है. घायलों को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सरकार की ओर से सभी सहायता उन्हें दी जा रही है.
Pushpak Express Train News: 12 शव बरामद किए गए- स्पेशल आईजी
जलगांव में ट्रेन हादसे में दुर्घटनास्थल से 12 शव बरामद किए गए हैं. विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराले न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को ये जानकारी दी है.
Jalgaon Train Accident: अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के जलगांव में हुए रेल हादसे की दुखद खबर मिली. ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें और जो लोग घायल हुए हैं उन्हें जल्द स्वस्थ करें."
Pushpak Express Train: जांच में मिली ये अहम जानकारी
अब तक कि जांच में रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, पुष्पक एक्सप्रेस के इंजन से चौथे जनरल कंपार्टमेंट में ब्रेक बाइंडिंग के चलते धुंआ निकला था. इसी अफवाह के बाद चैन पुलिंग हुई. इसके बाद यात्री उतरे और ट्रैक पर आ गए. तभी कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. इस हादसे में 11 लोगों की कटकर मौत हो गई.
Pushpak Express News: कहां से कहां जा रही थी ट्रेन?
पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. वहीं कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान बड़ा हादसा हुआ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
