संजय राउत ने बाल ठाकरे के लिए की भारत रत्न की मांग, नवनीत राणा बोलीं- 'उनको सम्मान मिलना...'
Bharat Ratna: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दिवंगत बाल ठाकरे और वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की. उन्होंने सवाल किया कि सरकार बाल ठाकरे को क्यों भूल गई.
![संजय राउत ने बाल ठाकरे के लिए की भारत रत्न की मांग, नवनीत राणा बोलीं- 'उनको सम्मान मिलना...' PV Narasimha Rao chaudhary charan singh Bharat Ratna Sanjay Raut Navneet Rana on Bal Thackeray संजय राउत ने बाल ठाकरे के लिए की भारत रत्न की मांग, नवनीत राणा बोलीं- 'उनको सम्मान मिलना...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/5cd14e0adc73b92a148f7d8e5a00fcaa1707488419980129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharshtra News: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग है. इस पर अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा सावित्री बाई फुले, ज्योतिबा फुले, संत तुकरो जी महाराज, गाड़गे बाबा और बाला साहेब ठाकरे जी का योगदान हमारे महाराष्ट्र के लिए है, उसमें कोई शंका नहीं है. जिनके भी नामों की घोषणा की गई है, वो सभी स्वागतक करने योग्य हैं. आने वाले समय में, अभी जाकर ये मांग हुई है. उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार जरूर इस मांग पर ध्यान देगी. बाला साहेब ठाकरे को सम्मान मिलना चाहिए क्योंकि जिन्होंने योगदान दिया है उसके लिए ये जरूरी है.
संजय राउत ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया. उन्होंने कहा, "खुद को हिंदुत्ववादी कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे को भूल गए हैं. बमुश्किल एक महीने में पहले दो और अब तीन नेताओं को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. हालांकि, न तो वीर सावरकर और न ही शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे, जो किसी अन्य से अधिक भारत रत्न के हकदार थे, को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है."
#WATCH दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत द्वारा बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग पर अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा, "...बालासाहेब ठाकरे का योगदान हमारे महाराष्ट्र के लिए रहा है उसमें कोई दो राय नहीं है... मुझे लगता है जिनके भी नामों की घोषणा की गई है वो सब स्वागत… pic.twitter.com/fYBXVY0K6n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
शिवसेना यूबीटी सांसद ने आगे दावा किया, "दरअसल, एक साल में तीन लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा सकता है. लेकिन पीएम मोदी ने पांच भारत रत्न देने की घोषणा की है. जाहिर है, चुनाव नजदीक हैं. कर्पूरी ठाकुर और एलके आडवाणी के बाद आज चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. हमारे नेता भी इंतजार कर रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री बालासाहेब ठाकरे को क्यों भूल गए जो देश में चल रहे हिंदू लहर के असली शिल्पकार हैं. और याद रहे, बालासाहेब के कारण ही पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह आयोजित कर सके." एक और पोस्ट में उन्होंने वीर सावकर का भी जिक्र किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)