Mumbai News: बीजेपी नेता और राज्य के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल (Radhakrishna Vikhe Patil) ने कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) को बीजेपी (BJP) में शामिल होने की खुली पेशकश की है. विखे पाटिल ने कहा कि कांग्रेस की हालत क्या हैं अशोक चव्हाण जैसे बड़े नेता इसको अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने कहा कि अशोक चव्हाण एक बड़े नेता हैं जहां दुनिया ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है लिहाज़ा अशोक चव्हाण को भी विचार करना चाहिए.


चव्हाण ने बीजेपी में शामिल होने की बात का किया खंडन


बता दें कि अशोक चव्हाण और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद इस तरह की चर्चाएं चल रही थीं कि अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन चव्हाण ने इन चर्चाओं का खंडन कर दिया. उनके खंडन के बाद एक बार फिर से राधाकृष्ण विखे पाटिल ने अशोक चव्हाण को बीजेपी में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा है इसलिए अशोक चव्हाण को इस बारे में सोचना चाहिये. उन्होंने कहा कि अशोक चव्हाण एक समर्थ नेता हैं, पूरी दुनिया ने पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया है इसलिए उन्हें भी इस पर विचार करना चाहिए.


महाराष्ट्र में दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों से पहले बीजेपी और शिंदे गुट के नेता एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. इस तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं कि महाविकास अघाड़ी के कुछ बड़े नेता बीजेपी में शामिल होने के इच्छुक हैं.


'हम शिंदे के हर सवाल का जवाब देने के लिए बाध्य नहीं'


वहीं उस्मानाबाद और औरंगाबाद का नाम बदलने के मुद्दे पर संजय राउत द्वारा शिंदे सरकार की कड़ी आलोचना किये जाने को लेकर पाटिल ने कहा कि संजय राउत कौन हैं. उन्हें हम इतनी अहमियत क्यों दें? उन्होंने कहा कि जब वह ढाई साल की सरकार में थे तो वो औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़ा रहे थे. विखे पाटिल ने कहा कि संजय राउत जो कहते हैं उसका जवाब देने के लिए हम बाध्य नहीं हैं.


'कांग्रेस के 7 विधायक बीजेपी में शामिल होने को बेताब'


बता दें कि वर्तमान में राज्य में कांग्रेस के 44 विधायक हैं, लेकिन लंबे समय से कहा जा रहा है कि बीजेपी-शिंदे की सरकार बनने के बाद इनमें से 7 विधायक बीजेपी में शामिल होने को बेताब हैं, जिनमें एक पूर्व मुख्यमंत्री और 4 पूर्व मंत्री भी शामिल हैं. हालांकि अब देखना यह होगा कि विखे पाटिल के बीजेपी में शामिल होने के ऑफर पर अशोक चव्हाण क्या प्रतिक्रिया देते हैं.


यह भी पढ़ें: Aurangabad: 'उस्मानाबाद को 'धाराशिव' नाम देने पर कोई आपत्ति नहीं', केंद्र सरकार ने कोर्ट को दी जानकारी