Maharashtra Lok Sabha Elections: राधे मां ने लोकसभा चुनाव में किसे किया वोट? बोलीं- 'एक ऐसे नेता को जो...'
Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में 20 मई को पांचवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग हुई. राज्य की 13 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. राधे मां ने मुंबई में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: महाराष्ट्र में सोमवार (20 मई) को पांचवें और आखिरी चरण में 13 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई. इनमें मुंबई की छह सीटें भी शामिल रहीं. लोगों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस बीच राधे मां ने भी वोट डाला. उन्होंने कहा कि जो देश का विकास करने वाले नेता हैं, उनके लिए वोट किया.
मतदान के बाद राधे मां ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैंने तरक्की के लिए वोट किया है, एक ऐसे नेता के लिए जो देश को आगे बढ़ाएगा. मैंने अपने पसंदीदा नेता को वोट दिया है. मुझे लगा है जो देश की तरक्की करने वाले नेता हैं उन्हें जिताना चाहिए. उन्हें आशीर्वाद देना चाहिए. देश के नागरिक होने के नाते हमें अपना वोट जरुर देना चाहिए"
Mumbai: After casting her vote, Radhe Maa says, "I have voted for progress, for a leader who will move the country forward. I have voted for my preferred leader..." pic.twitter.com/ISpCUY8IBU
— IANS (@ians_india) May 20, 2024
महाराष्ट्र में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
महाराष्ट्र में पांचवें और आखिरी चरण के चुनाव में कुल 264 उम्मीदवार मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, श्रीकांत शिंदे, वकील उज्ज्वल निकम, वर्षा गायकवाड़ समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. दोपहर एक बजे तक महाराष्ट्र में महज 27.78 फीसदी वोटिंग हुई है. फिल्म जगत से कई हस्तियां भी मतदान के लिए पहुंची.
कई फिल्मी हस्तियों ने भी किया मतदान
फिल्म अभिनेता सनी देओल, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, अथिया शेट्टी और ज़रीन खान ने अपने परिवार के साथ मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वहीं बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान, आमिर खान, किरण राव समेत कई और फिल्मी हस्तियों ने भी वोट डाला.
किन-किन सीटों पर हो रही है वोटिंग
महाराष्ट्र में 20 मई को जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें मुंबई की 6, ठाणे की 3, नासिक की 2 और धुले-पालघर की एक-एक सीट शामिल है. मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई साउथ, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडोरी, नासिक और भिवंडी सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है.
ये भी पढ़ें:
नासिक में निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज ने वोटिंग मशीन पर चढ़ाई माला, FIR दर्ज