राधे मां के माथे पर वो प्वाइंट जो अपने आप करता है टिंग-टिंग, खुद बताई अपनी 'शक्ति'
Radhe Maa: देवी का अवतार होने का दावा करने वाली राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है. वो अपनी जीवन शैली, ड्रेस, मेकअप को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.

Radhe Maa News: खुद को देवी का अवतार और कई दैवीय शक्ति होने का दावा करने वालीं राधे मां (Radhe Maa) अक्सर सुर्खियों रही हैं. उनसे जब पूछा गया कि जब भक्त आपके पास अपनी बात लेकर आते हैं तो आपको कैसे पता चलता है कि उनके साथ क्या करना है? इस सवाल पर राधे मां ने खास टिंग टिंग ध्वनि का जिक्र किया.
बीबीसी से बातचीत में राधे मां ने बताया, ''मेरे माथे पर एक प्वाइंट है, जब कोई भक्त आते हैं तो टिंगलिंग टिंगलिंग होती है. जब कोई भक्त श्रद्धा लेकर आता है तो सचमुच उसको भावना हो जाती है कि राधे मां मेरे कष्टों को हरेगी, तो मुझे अपने आप ही टिंग टिंग टिंग होने लग जाता है.''
बिग बॉस 14 में भी हुई थी एंट्री
राधे मां के हजारों की संख्या में समर्थक हैं. कई बार वो विवादों में भी रह चुकी हैं. अपनी जीवन शैली, ड्रेस, मेकअप और अपने भक्तों से गले मिलने का खास अंदाज को लेकर वो पहले काफी चर्चा में रहीं हैं. हजारों की संख्या में उनके ऐसे फॉलोअर्स हैं, जिनका उनके ऊपर अटूट भरोसा है. बिग बॉस 14 में भी राधे मां की एंट्री हुई थी. बिग बॉस के घर में राधे मां की एंट्री ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था.
गुरदासपुर में हुआ सुखविंदर कौर का जन्म
राधा मां का असली नाम सुखविंदर कौर है. इनका जन्म पंजाब के गुरदासपुर में साल 1965 में हुआ. वो एक सिख परिवार से आती हैं. बताया जाता है कि उन्हें शुरू से ही पूजा- पाठ में काफी दिलचस्पी थी. सिर्फ 17 साल की उम्र में उनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले मोहन सिंह से हुई थी. उस वक्त मोहन एक मिठाई की शॉप पर काम कर अपना घर चलाते थे.
इसी दौरान बेहद ही साधारण गृहिणी के तौर पर सुखविंदर कौर सिलाई काम करती थीं. काम के लिए पति के विदेश जाने के कुछ वक्त के बाद उन्होंने पूरी तरह से आध्यात्म का रूख कर लिया.
राधे मां बनने के बाद सुखविंदर कौर का जीवन शैली में काफी बदलाव हुआ. उनके हाथों में त्रिशूल देखा जाता है. कई बार उन्हें झूम-झूमकर नाचते हुए और भक्ति में लीन देखा गया. सोशल मीडिया पर उनकी कई बॉलीवुड स्टार के साथ भी तस्वीरें आती रहती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
