Modi Surname Reactions: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने का इंडिया अलायंस के घटक दलों ने स्वागत किया है. वहीं, इंडिया अलायंस के सहयोगी दल और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना-यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने कहा कि महत्वपूर्ण हैं कि सच बोलने वाले लोग वापस आ रहे हैं.


आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को मुंबई में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ''मैं समझता हूं कि यह उचित आदेश है. यदि आप आज के फैसले को देखें, तो यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमारे पास सच बोलने वाले लोग लोकसभा में वापस आ रहे हैं. इस देश में नफरत की, प्रतिशोध की राजनीति नहीं जीतेगी. हम इस आदेश का समर्थन करते हैं.''


 दो कोर्ट के मामले में नहीं कहूंगा कुछ- आदित्य ठाकरे
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी मामले में निचली अदालत के फैसले पर टिप्पणी की है, इसको लेकर जब आदित्य ठाकरे से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैं दो कोर्ट के बीच में नहीं जाउंगा. मैं जो देखता हूं वह यह कि यह अच्छा फैसला है. लोकतंत्र को बरकरार रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है.'' क्या यह मोदी सरकार को झटका है? पत्रकार के इस सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा, ''मैं इन सबमें नहीं जाउंगा, महत्वपूर्ण यह है कि जो सही है वह देश में होना चाहिए.''



2019 से जुड़ा है मानहानि का मामला
मानहानि का यह मामला 2019 का है जब राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी जिसके खिलाफ मानहानि की याचिका दाखिल की गई थी. इस मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी और इसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनकी संसद सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला आने के बाद एनसीपी, शिवसेना-यूबीटी, जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी समेत तमाम बड़े राजनीतिक दलों ने राहुल गांधी को बधाई दी और फैसले का स्वागत किया है.


ये भी पढ़ेंModi Surname Case: मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को मिली राहत, सुप्रिया सुले बोलीं- 'संसद में स्वागत है'