Rahul Gandhi News: राहुल गांधी के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने किया ये एलान
Rahul Gandhi Disqualified: मानहानि मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा हुई है. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि इस आंदोलन के जरिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की जाएगी.
Rahul Gandhi Disqualified News: मानहानि मामले में दोषी करार दिये गए राहुल गांधी के खिलाफ महाराष्ट्र बीजेपी ने कल यानी शनिवार (25 मार्च) को राज्यव्यापी आंदोलन करने का एलान किया है. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने यह जानकारी दी. आशीष शेलार ने कहा कि इस आंदोलन के जरिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की जाएगी. बता दें कि सूरत कोर्ट ने गुरुवार को राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई थी. वहीं शुक्रवार को आज उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई.
क्या था राहुल गांधी पर आरोप
दरअसल राहुल गांधी पर आरोप था कि उन्होंने साल 2019 में कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है. कोर्ट ने उन्हें मानहानि का दोषी पाया और दो साल की सजा सुनाई.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट साल 2013 में अपने एक फैसले में कहा था कि यदि कोई जनप्रतिनिधि 2 साल या इससे अधिक वर्ष के लिए सजा पाता है तो उसकी संसद सदस्यता रद्द कर दी जाएगी, हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा था कि यदि दोषी पाया जनप्रतिनिधि निचली अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करता है तब यह फैसला लागू नहीं होगा.
राहुल की सदस्यता रद्द किये जाने पर कांग्रेस में आक्रोश
वहीं राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किये जाने को लेकर विपक्ष और कांग्रेस खेमे में मोदी सरकार के प्रति रोष है. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि दो साल की जेल की सजा सुनाते ही हमें इस बात का अंदेशा हो गया था. उन्होंने कहा कि 6 महीने या 1 साल की जेल की सजा का ऐलान कर सकते थे लेकिन 2 साल की सजा का मतलब था कि उनके पास आगे की योजना थी और उन्होंने आज ऐसा किया. मैं इस कार्रवाई की निंदा करता हूं. इससे पता चलता है कि नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से कितने डरे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने पर पृथ्वीराज चव्हाण बोले- 'इससे पता चलता है कि...'