Maharashtra Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे खरगे, राहुल और प्रियंका, इस दिन करेंगे दौरा
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए महाराष्ट्र में प्रचार अभियान शुरू हो चुका है. कांग्रेस के कई बड़े नेता जैसे मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राज्य का दौरा करेंगी.
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए महाराष्ट्र में प्रचार करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि राहुल गांधी 13 अप्रैल को भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगे, जबकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा 15 अप्रैल को चंद्रपुर में होंगी और पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी.
उन्होंने कहा कि खरगे आठ या नौ अप्रैल को रामटेक में होंगे. रामटेक, नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर महाराष्ट्र के पांच निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा. रामटेक को छोड़कर बाकी चार सीट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. रामटेक में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजू परवे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से चुनाव लड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर), बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार (चंद्रपुर) प्रमुख उम्मीदवार हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं और इनके लिए चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे.
महाराष्ट्र की बाकी बची कुछ लोकसभा सीट को लेकर मतभेद दूर करने के लिए बुधवार को हुई शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के गठबंधन ‘महा विकास आघाडी’ (एमवीए) की बैठक बेनतीजा रही. कांग्रेस प्रदेश इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने बैठक के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनकी पार्टी सांगली, भिवंडी और मुंबई की कुछ सीट को लेकर अडिग है.
उन्होंने कहा कि यहां एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार के आवास ‘सिल्वर ओक’ पर हुई बैठक बेनतीजा रही. पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत अभी जारी है और कल एक समाधान निकलने की उम्मीद है. महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक 48 लोकसभा सीट हैं. एमवीए नेताओं के अनुसार केवल चार या पांच सीट को लेकर मतभेद है और तीनों घटक राज्य की अधिकतर सीट को लेकर सहमत हैं.