कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वाशिंगटन में  जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि जब भारत में आरक्षण को लेकर निष्पक्षता होगी तो हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे. इस पर अब बीजेपी के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की प्रतिक्रिया सामने आई है.


वहां जाकर आरक्षण पर चर्चा करने की जरूरत नहीं- अठावले


रामदास अठावले ने कहा कि वहां (अमेरिका) जाकर आरक्षण के बारे में चर्चा करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत में आरक्षण तब खत्म होगा जब नीचे से लोग ऊपर आएंगे, यहां सभी को सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय भी मिलना चाहिए."


'जब राहुल गांधी भारत से बाहर जाते हैं...'


राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "जब ​​राहुल गांधी भारत से बाहर जाते हैं तो वह भारत के खिलाफ बात करते हैं. संविधान खतरे में नहीं है. जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हम जिंदा हैं, संविधान को कोई खतरा नहीं है."


राहुल गांधी ने आरक्षण पर क्या कहा?


जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के छात्रों ने राहुल गांधी से आरक्षण को लेकर सवाल किया था और पूछा था कि यह कब तक जारी रहेगा. इस पर उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत में (आरक्षण के लिहाज से) निष्पक्षता होगी, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे. अभी भारत इसके लिए एक निष्पक्ष जगह नहीं है.’’ 


राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जब आप वित्तीय आंकड़ों को देखते हैं, तो आदिवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे मिलते हैं. दलितों को 100 रुपये में से पांच रुपये मिलते हैं और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों को भी लगभग इतने ही पैसे मिलते हैं. सचाई यह है कि उन्हें उचित भागीदारी नहीं मिल रही है.’’


Lalbaugcha Raja Dan: लालबाग के राजा की खुली दान पेटी, तीसरे दिन के चढ़ावे में आए इतने लाख रुपये, सोने-चांदी