Maharashtra Politics: एक मंच पर दिखे राहुल गांधी, शरद पवार और संजय राउत, क्या हुई बात?
Rahul Gandhi in Maharashtra: महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रवेश कर चुकी है. इस बीच आज एक ही मंच पर राहुल गांधी के साथ संजय राउत और शरद पवार नजर आए.
MVA Meeting in Maharashtra: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई. इस बीच राज्य में पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं की भी एंट्री भी होने लगी है. महाराष्ट्र की राजनीति से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है, जिसमें MVA के कई बड़े नेता एक ही मंच पर नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार, उद्धव गुट के सांसद संजय राउत और अन्य एमवीए नेता महाराष्ट्र के नासिक में कृषि उत्पादन बाजार समिति में किसानों की बैठक में शामिल हुए.
महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री हो चुकी है. 17 मार्च को मुंबई में इस यात्रा का समापन होगा. कहा जा रहा है कि इस यात्रा के समापन के मौके पर शिवाजी पार्क में एक बड़ी जनसभा होगी. इस बैठक में MVA के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इसमें शामिल होने के लिए उद्धव ठाकरे और शरद पवार को न्योता भेजा गया है. लोकसभा चुनाव से पहले MVA के कई नेता शिवाजी पार्क से अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
महाराष्ट्र में MVA के अंदर सीट शेयरिंग पर अभी मामला फंसा हुआ है. कहा जा रहा है कि ज्यादातर सीटों पर सहमती बन गई है लेकिन कई ऐसी सीटें हैं जिसपर मामला अभी फंसा हुआ है. शरद पवार ने फिलहाल बारामती सीट से अपनी बेटी सुप्रिया सुले को चुनावी मैदान में खड़ा किया है. अब बाकी की सीटों पर कौन लड़ेगा इसपर फैसला होना अभी बाकी है.
महाराष्ट्र में महागठबंधन में शामिल बीजेपी अपनी पहली लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. बीजेपी ने राज्य की 20 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. ऐसे में साफ है कि महायुति फॉर्मूले के तहत कम से कम 20 सीटें बीजेपी के कब्जे में आ गई हैं. बाकी 28 सीटों पर किसे कितनी और कहां सीट मिलती है, इसे लेकर भी तस्वीरें जल्द साफ हो जाएगी.