Sanjay Raut on Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर देश में हिंसा, नफरत तथा डर फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि ‘‘ये लोग हिंदू नहीं हैं क्योंकि 24 घंटे की हिंसा की बात करते हैं.’’ राहुल गांधी के इस बयान पर अब उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है.


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "राहुल गांधी ने सभी हिंदू समाज के बारे में कोई भी गलत वक्तव्य नहीं किया. राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी जी यानी हिंदुत्व नहीं और बीजेपी यानी हिंदू समाज नहीं, हिंदू समाज बहुत बड़ा है जो कि बीजेपी को नहीं समझ आएगी...नफरत फैलाना हिंदुत्व के किसी भी धर्म ग्रंथ में नहीं लिखा है जो बीजेपी इस देश में 10 साल से कर रही है."






क्या है पूरा मामला?
राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, न ही नफरत और डर फैला सकता है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ता अल्पसंख्यकों, मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों को डराते और उन पर हमले करते हैं, साथ ही उनके खिलाफ नफरत फैलाते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी युवाओं, छात्रों, किसानों, मजदूरों, दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों में डर पैदा करती है.


राहुल गांधी के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहा है, जो सही नहीं है. अमित शाह ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि करोड़ों लोग गर्व से खुद को हिंदू कहते हैं, और उन पर हिंसा का आरोप लगाना अनुचित है. उन्होंने राहुल गांधी से माफी की मांग की.


रायबरेली से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि बीजेपी के लोग अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय इस देश के साथ मजबूती से खड़ा है और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.


सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं. आप (बीजेपी) हिंदू नहीं हैं." इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ठीक नहीं है. गृह मंत्री शाह ने कहा, "नेता विपक्ष ने कहा है कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे हिंसा करते हैं. उन्हें यह समझना चाहिए कि करोड़ों लोग गर्व से अपने आप को हिंदू कहते हैं. क्या वे सभी लोग हिंसा करते हैं? राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए."


ये भी पढ़ें: Pune Waterfall Accident: पुणे झरने में बहे सभी 5 लोगों के शव बरामद, प्रशासन ने की इन जगहों पर न जाने की अपील