Savarkar Poster: सावरकर पर टिप्पणी कर बुरे फंसे राहुल गांधी? BJP-शिंदे गुट ने जगह-जगह लगाए ये पोस्टर
Savarkar Poster in Maharashtra: महाराष्ट्र के कई इलाकों में बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट के कई कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सावरकर के पोस्टर लगाए हैं और राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
![Savarkar Poster: सावरकर पर टिप्पणी कर बुरे फंसे राहुल गांधी? BJP-शिंदे गुट ने जगह-जगह लगाए ये पोस्टर Rahul Gandhi veer Savarkar Remark BJP Shiv Sena Eknath Shinde workers put up posters of Savarkar in Maharashtra Mumbai Nashik Savarkar Poster: सावरकर पर टिप्पणी कर बुरे फंसे राहुल गांधी? BJP-शिंदे गुट ने जगह-जगह लगाए ये पोस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/a078a7c40f236efc690274efc64e99bd1680070197577359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amhi Saare Savarkar: राहुल गांधी द्वारा सावरकर की आलोचना के बाद शिंदे गुट और बीजेपी ने 'आम्ही सारे सावरकर' (Amhi Saare Savarkar) अभियान चलाया है. सावरकर पर टिप्पणी करने के मामले में महाराष्ट्र में जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. सावरकर के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता और एकनाथ शिंदे गुट ने राहुल गांधी की तीखी आलोचना की है. वहीं महाराष्ट्र के कई इलाकों में "हम सभी सावरकर" वाले पोस्टर लगाए जा रहे हैं.
उद्धव ठाकरे गुट ने की थी राहुल की आलोचना
राहुल गांधी के सावरकर पर बार-बार बयान देने के बाद उद्धव ठाकरे गुट ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि, सावरकर का अपमान बर्दास्त नहीं किया जायेगा. इसके साथ-साथ उद्धव ठाकरे, संजय राउत और शरद पवार ने राहुल गांधी को हिदायत दी है कि वो सावरकर पर टिप्पणी न करें और ऐसा करने से बचें. बीजेपी नेता और शिंदे गुट के नेताओं ने सावरकर के सम्मान में "वी आर ऑल सावरकर" यानी "हम सभी सावरकर" नाम से एक अभियान चलाया है. महाराष्ट्र, मुंबई, पिंपरी-चिंचवाड़ और नासिक के कई हिस्सों में "हम सभी सावरकर" के बैनर लगाए गए हैं. शहर में लगे इन बोर्डों की चर्चा हो रही है.
बीजेपी नेता और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने चलाया ये अभियान
इस संबंध में अमित गोरखे ने कहा कि "देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के बारे में अपमानजनक बयान दिए जा रहे हैं. ऐसा करके करोड़ों देशभक्त नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है. इसलिए, अभियान "हम सब सावरकर हैं" शुरू किया गया था. हमारे स्वतंत्रता नायकों की जानबूझकर अवमानना अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी."
ये भी पढ़ें: Sanjay Raut: सावरकर पर रार के बीच संजय राउत बोले- हम एक हैं, खड़गे के यहां न जाने के सवाल पर दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)