Veer Savarkar Row: 'कांग्रेस से गठबंधन तोड़ेंगे?' राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर MNS नेता का उद्धव से सवाल
Veer Savarkar Remark: मनसे नेता देशपांडे ने राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान के बाद उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ठाकरे गुट से पूछा, क्या कांग्रेस से गठबंधन तोड़ेंगे?
![Veer Savarkar Row: 'कांग्रेस से गठबंधन तोड़ेंगे?' राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर MNS नेता का उद्धव से सवाल Rahul Gandhi Veer Savarkar Remark MNS leader Sandeep Deshpande asked Uddhav Thackeray will break alliance with Congress Veer Savarkar Row: 'कांग्रेस से गठबंधन तोड़ेंगे?' राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर MNS नेता का उद्धव से सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/7214c41a19b44bc12b0859634d7e554e1679908447500359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MNS Sandeep Deshpande on Uddhav Thackeray: राहुल गांधी के सावरकर पर बयान को लेकर राजनीति का माहौल गर्म है. लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद आयोजित पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी की माफी की मांग को खारिज कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि माफी मांगने के लिए मेरा नाम सावरकर नहीं, गांधी है. सावरकर के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच अब शिवसेना के ठाकरे गुट ने भी राहुल गांधी को नसीहत दे दी है.
मनसे नेता संदीप देशपांडे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मालेगांव में एक जनसभा में राहुल पर जमकर निशाना साधा. उद्धव ने राहुल गांधी को चेतावनी दी कि वह सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस बीच उद्धव ठाकरे के बयान के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा, "राहुल गांधी ने जो कहा और उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी को चेतावनी को मैं मैच फिक्सिंग के रूप में वर्णित करूंगा. सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा, तो आप क्या करेंगे? उद्धव ठाकरे को यह स्पष्ट करना चाहिए."
संदीप देशपांडे ने उद्धव ठाकरे से पूछा ये सवाल?
मनसे नेता देशपांडे ने कहा, 'राहुल गांधी अपमान करते रहेंगे और उद्धव ठाकरे उन्हें जवाब देंगे. कल राहुल गांधी एक बार फिर सावरकर का अपमान करेंगे. उन्हें हमें बताना चाहिए कि क्या करना है." मनसे नेता ने आगे कहा, ''एक तरफ वह (उद्धव ठाकरे) कहेंगे कि हम अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे और दूसरी तरफ राहुल गांधी उनका अपमान करते रहेंगे. बल्कि उद्धव ठाकरे को बताना चाहिए कि क्या कार्रवाई की जाएगी. क्या कांग्रेस से गठबंधन तोड़ेंगे? क्या गठबंधन से बाहर होगी महाविकास आघाडी? उन्हें इसे स्पष्ट करना चाहिए."
ये भी पढ़ें: Sanjay Raut Statement: सावरकर मामले पर उद्धव के बाद संजय राउत बोले- मैं दिल्ली जाकर राहुल गांधी को...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)