Veer Savarkar Row: 'कोई भी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा', नितिन गडकरी ने राहुल गांधी से की मांफी की मांग
Veer Savarkar Remark: महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट के नेताओं ने सावरकर के मुद्दे पर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. जानिए बीजेपी नेताओं ने क्या कहा?
![Veer Savarkar Row: 'कोई भी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा', नितिन गडकरी ने राहुल गांधी से की मांफी की मांग Rahul Gandhi Veer Savarkar Remark nitin gadkari demanded apology from congress leader said No one will tolerate insult Veer Savarkar Row: 'कोई भी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा', नितिन गडकरी ने राहुल गांधी से की मांफी की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/9fd0a8e441c9787100b14387b97d9fdd1680660314599359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitin Gadkari on Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हिंदुत्व विचारक दिवंगत वी.डी. सावरकर पर उनकी आलोचनात्मक टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा. उन्होंने कहा कि किसी को भी उनका (सावरकर का) अपमान करने का अधिकार नहीं है. गडकरी ने नागपुर के शंकर नगर में 'सावरकर गौरव यात्रा' के तहत आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी को यह महसूस करना चाहिए कि उन्होंने कुछ गलतफहमी के कारण सावरकर का अपमान किया है.
क्या बोले नितिन गडकरी?
बीजेपी के नेता ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और अपने 'अपराध' के लिए माफी मांगनी चाहिए. गडकरी ने कहा, 'उन्हें सावरकर का अपमान करने का अधिकार किसने दिया है? कोई भी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा.' गडकरी ने हल्के-फुल्के अंदाज में गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने (राहुल ने) यात्रा के जरिए देश के युवाओं को सावरकर के जीवन और संदेश के बारे में जानने का मौका दिया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी ने सावरकर के संदेश को हर घर तक पहुंचाने का मौका दिया है. गडकरी ने सावरकर गौरव यात्रा के हिस्से के रूप में नागपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमें सच्चाई और सावरकर को हर घर तक ले जाने का अवसर देने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद देना चाहिए. राहुल गांधी को ऐसा करना जारी रखना चाहिए."
राहुल गांधी अपनी हालिया सावरकर टिप्पणी को लेकर एक नए विवाद के केंद्र में हैं क्योंकि 2019 के मोदी-उपनाम मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से उनकी अयोग्यता के बाद, राहुल गांधी ने कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)