Veer Savarkar Row: राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर रार! खड़गे की बैठक में न आने पर बोले संजय राउत
Veer Savarkar Remark: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने सावरकर पर बयान देने के मामले में उन्हें हिदायत भी दी है. जानिए राउत ने क्या कहा?
Sanjay Raut on Savarkar: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, वीर सावरकर को लेकर उन्हें टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. वह एक स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी नेता थे और उनको लेकर हमारे दिल में सम्मान की भावना है. खड़गे साहब ने जो बैठक बुलाई थी उसमें हम नहीं जा सके. आज भी विपक्ष की बैठक बुलाई गई, हम वहां भी नहीं जा सके. उद्धव ठाकरे द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चेतावनी देने के एक दिन बाद कि वी.डी सावरकर का अपमान उनकी पार्टी द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि पार्टी ने सोमवार को मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है.
राहुल गांधी के बयान से नाराजगी
लोकसभा सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता का विरोध करते हुए विपक्षी सांसद सरकार के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बना रहे हैं. हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) गांधी प्रतिमा पर विपक्ष के संयुक्त विरोध और सोमवार को संसद तक मार्च में शामिल नहीं हुई.
संजय राउत ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर पार्टी की नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वह दिल्ली में राहुल गांधी से मिलेंगे और उन्हें सावरकर पर टिप्पणी करने से बचने की सलाह देंगे. शिवसेना यूबीटी सांसद अरविंद सावंत ने पुष्टि की कि पार्टी सोमवार को खरगे द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल नहीं होगी. जबकि शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना ने गांधी पर उनकी टिप्पणियों के लिए निशाना साधा, एक सूत्र ने कहा कि उद्धव ठाकरे के राहुल से मिलने और इस मुद्दे पर चर्चा करने की संभावना है.
ऐसे बयान से बचने की हिदायत
यह कहते हुए कि हालांकि उनकी पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस नेता की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुई थी, उद्धव ने कहा था कि राहुल को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जो शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच दरार पैदा करे.
ये भी पढ़ें: Bribery Case: डिजाइनर अनीक्षा का बड़ा दावा! शरद पवार और उद्धव ठाकरे के लगातार संपर्क में थे उनके पिता