Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राज्य पुलिस से कहा है कि वे सीमा पर सख्त नजर बनाए रखें और उसे सील करें ताकि पड़ोसी राज्यों से मवेशियों को न लाया जा सके और साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी गोरक्षक (Cow Vigilantes) पर हमला न हो. विधानसभा अध्यक्ष ने साथ ही पुलिस को यह निर्देश दिए हैं कि वे संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग के लिए स्क्वॉड तैयार करें. 


राहुल नार्वेकर ने कहा कि उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) और नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की है. यह बैठक संस्थानों और एनजीओ में बकरीद के दौरान बड़ी संख्या में गोवंश की हत्या होने की आशंका से उपजे डर को देखते हुए की गई है. नार्वेकर ने कहा, 'इसलिए, एहतियाती कदम उठाना जरूरी है, हिंसा को देखते हुए भी बैठक की गई है जैसा कि नांदेड़ और अन्य स्थानों में हुआ है. हमने पुलिस से संवेदनशील इलाके में कड़ी नजर रखने और स्क्वॉड बनाने कहा है, साथ ही सीमा को सील करें ताकि पड़ोसी राज्यों से किसी तरह के मवेशियों को नहीं लाया जा सके और न ही गोरक्षकों पर किसी तरह का हमला हो.'


नासिक में 'गोरक्षकों' ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मारा
बता दें कि नासिक जिले में कथित गोरक्षकों द्वारा एक व्यक्ति को बीफ ले जाने के शक में पीट-पीटकर मार दिया गया था. यह नासिक में दो सप्ताह के भीतर दूसरी घटना थी जब कथित गोरक्षकों द्वारा किसी व्यक्ति की हत्या की गई थी. वहीं, पिछले सप्ताह ही एक 32 वर्षीय गोरक्षक की भी नांदेड़ में हत्या कर दी गई थी जब उसने और उसके दोस्तों ने मवेशियों की तस्करी के शक पर एक वाहन को रोका था. 


नासिक की घटना पर कांग्रेस ने सीएम से पूछा था सवाल
नार्वेकर ने कहा कि सभी चीजों को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश की तरफ से हर कोशिश जारी है और यह पहली बार नहीं हो रहा है. नार्वेकर ने कहा, 'यह होता आ  रहा है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं इस बार यह पूरी तरह नियंत्रित रहे. यह बैठक एहतियातन की गई थी.' सोमवार को कांग्रेस ने एकनाथ शिंदे सरकार पर नासिक की घटना को लेकर हमला बोला था और पूछा था कि राज्य में कानून जैसी कोई चीज है या नहीं. 


ये भी पढ़ें- Mumbai Rain: मुंबई में आज हो सकती है भारी बारिश, जानें- अगले 3-4 दिन कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां ऑरेंज अलर्ट