Maharashtra: राहुल नार्वेकर ने उद्धव गुट के सांसद संजय राउत को दी चेतावनी, बोले- 'सरकार इस बात से नहीं गिरती कि...'
Rahul Narwekar on Sanjay Raut: महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने एकबार फिर सांसद संजय राउत पर निशाना साधा है. नार्वेकर ने इसके अलावा दल-बदल कानून पर भी अपनी बात रखी है.
Maharashtra Shiv Sena MLAs Disqualification Case: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने उद्धव गुट के सांसद संजय राउत को चेतावनी दी है. नार्वेकर ने कहा, सरकार ने सदन में बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. अगर सरकार गिरनी ही थी तो सदन में संख्या के बल पर गिरती, इसलिए किसी को ऐसा भाषण नहीं देना चाहिए कि सरकार गिर जाएगी. सदन में अविश्वास प्रस्ताव के बाद अगर संख्याबल कम हो तो सरकार गिर जाती है. सरकार इस बात से नहीं गिरती कि बाहर कौन बोल रहा है. इस सरकार ने सदन में बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है और उस संख्या के कारण बहुमत की अग्निपरीक्षा पास कर ली है. राहुल नार्वेकर ने कहा कि किसी को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए कि सरकार असंवैधानिक तरीके से गिर जाए.
क्या बोले राहुल नार्वेकर?
ABP माझा के अनुसार, राहुल नार्वेकर ने स्पष्ट किया है कि विधायक अयोग्यता के संबंध में समय पर निर्णय लिया जाएगा. राहुल नार्वेकर ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने जो टाइम बांड दिया है. तदनुसार, मैं समय पर निर्णय देने का इरादा रखता हूं. विधानसभा के नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जायेगा. नार्वेकर ने कहा कि विधायक अयोग्यता पर उचित समय पर फैसला लेंगे.
आदित्य ठाकरे पर साधा निशाना
दल-बदल निषेध कानून का उल्लंघन है या नहीं, इस पर फैसला विधानसभा अध्यक्ष को लेना है. इसका फैसला आदित्य ठाकरे नहीं लेना चाहते. इसलिए आदित्य ठाकरे को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए कि दल-बदल निषेध कानून का उल्लंघन हुआ है. यदि इस कानून का उल्लंघन हुआ है तो सक्षम विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते मैं अवश्य निर्णय लूंगा. मैं महाराष्ट्र की जनता को आश्वस्त करता हूं कि कोई गलत फैसला नहीं दिया जाएगा.' इसलिए महाराष्ट्र की जनता को निश्चिंत हो जाना चाहिए.
स्थानीय सरकार पर क्या कहा?
स्थानीय सरकार के चुनावों में देरी हुई है. इस संबंध में एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. सरकार ने अपनी राय दी है कि ये चुनाव जल्द होने चाहिए. नार्वेकर ने कहा, लेकिन नतीजों की कमी के कारण ये चुनाव नहीं हो सकेंगे.