(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Manoj Jarange Patil: मनोज जरांगे मामले में SIT से होगी जांच, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से बताया था जान का खतरा
Manoj Jarange SIT: मराठा आंदोलनकारी मनोज जरांगे पाटील की मुश्किलें बढ़ सकती है. देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अब SIT जांच के आदेश दिए गए हैं.
Maratha Reservation: मनोज जरांगे पाटिल की मुश्किलें बढ़ सकती है. मराठा आंदोलनकारी मनोज जरांगे की ओर से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. जरांगे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर उनकी हत्या कराने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह मुंबई तक मार्च करेंगे और बीजेपी नेता के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
बीजेपी विधायक आशीष शेलार द्वारा जांच की मांग उठाए जाने के बाद, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मराठा आरक्षण कार्यकर्ता जारंगे पाटिल के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से जान से मारने की धमकी के दावों पर एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं.
क्या बोले मनोज जरांगे?
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल ने कहा, "मेरी स्वास्थ्य अच्छी है. सभी को गांव-गांव तक विरोध आंदोलन जारी रखना चाहिए. मैं देख रहा हूं कि मुख्यमंत्री ने क्या कहा. उनके पास सिस्टम है और वे वही करेंगे जो वे करना चाहते हैं. मैं समाज के लिए पहल करूंगा. मराठों के विरुद्ध यह हत्या ठीक नहीं है. मराठा समुदाय के खिलाफ काम करेंगे देवेंद्र फड़णवीस. हम शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं. अगर लोगों पर हमला होता तो पूरा राज्य तबाह हो जाता."
मंगलवार को विधानसभा सत्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा गरमाया रहा. मनोज जारांगे के बयान के बाद ऐसा देखने को मिला कि विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए. मराठा आरक्षण की मांग का चेहरा बन चुके मनोज जरांगे पाटिल के दिए बयान का मुद्दा विधानसभा में उठाया गया. इस मुद्दे को बीजेपी के विधायक आशीष शेलर ने उठाया था. इस बीच, बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने फडणवीस पर मनोज जरांगे की आलोचना और बयान पर आक्रामक रुख अपनाया.
शेलार ने सवाल उठाया है कि हमें पता लगाना चाहिए कि महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश कौन रच रहा है? सवाल का जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: उद्धव गुट की शिवसेना की बढ़ सकती है मुश्किलें, इस मामले में EOW ने शुरू की जांच