Shiv Sena MLAs Disqualification Case: शिवसेना में विभाजन के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर विधायकों की अयोग्यता मामले पर सुनवाई करने वाले हैं. सुनवाई विधानमंडल के केंद्रीय कक्ष में दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इस सुनवाई का सामना करने के लिए शिवसेना के दोनों गुटों ने तैयारी कर ली है. सुप्रीम कोर्ट ने विधायक अयोग्यता मामले का फैसला विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है. इसलिए इस सुनवाई पर सभी की नजर है.
सुनवाई में किस गुट का पलड़ा रहेगा भारी?
आज की सुनवाई का सामना कैसे किया जाए, इसकी योजना ठाकरे ग्रुप ने बना ली है. विधायक स्वयं अपना पक्ष तभी रखेंगे जब राष्ट्रपति व्यक्तिगत रूप से विधायकों से अपनी बात रखने को कहेंगे. आज सुबह 11 बजे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे के कार्यालय में ठाकरे गुट के विधायकों की बैठक होगी. फिर 12 बजे सुनवाई के लिए ठाकरे गुट के सभी विधायक और वकील मौजूद रहेंगे.
सुनवाई के लिए किस तरह की रणनीति बनाई गई है?
विधानसभा अध्यक्ष शिंदे की शिवसेना के 40 और शिवसेना ठाकरे गुट के 14 सहित 54 विधायकों की 34 याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे. इस सुनवाई के लिए शिवसेना वकीलों के ठाकरे गुट के जरिए अपना पक्ष रखेगी. इसके लिए ठाकरे गुट ने वकीलों की फौज भी तैयार कर ली है. सुनवाई के लिए जवाब भी तैयार कर लिए गए हैं. इससे पहले, ठाकरे गुट के विधायकों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति के लिखित नोटिस का लिखित जवाब दिया था. खबर है कि सुनवाई के लिए भी इसी तरह की रणनीति बनाई गई है. बता दें, विधान भवन में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और आज पूरे दिन सुनवाई होगी.
इन अहम मुद्दे पर होगी सुनवाई
शिवसेना (शिंदे गुट) के 40 और उद्धव गुट के 14 विधायकों की सुनवाई होगी.
विधानसभा स्पीकर 34 याचिकाओं पर करेंगे सुनवाई.
वादी और प्रतिवादी विधायकों को साक्ष्य प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाए.
प्रत्येक याचिका पर अलग से सुनवाई होगी. उस समय संबंधित विधायकों को बुलाया जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका की सुनवाई के दौरान विधायकों को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा.
फिर विधायक अपने सबूत पेश करेंगे और एक-दूसरे को सबूत के कागजात भी देंगे.
फिर विधानमंडल सभी को सुनने के बाद हर याचिका के लिए अलग-अलग मुद्दा तय करेगा.
आज दिनभर सुनवाई चलेगी.
ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: मनोज जारंगे से मिलने जालना नहीं गए सीएम शिंदे, कहा- सरकार मराठा समुदाय के लिए आरक्षण..
Shiv Sena: महाराष्ट्र की राजनीति में फिर मचेगा हड़कंप? शिवसेना के 16 विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई आज, ठाकरे गुट रखेगा पक्ष
ABP Live
Updated at:
14 Sep 2023 09:19 AM (IST)
Rahul Narwekar on Shiv Sena MLAs: राहुल नार्वेकर आज शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले पर सुनवाई करने वाले हैं. सुनवाई से पहले उद्धव गुट ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है.
सांसद संजय राउत और उद्धव ठाकरे, फाइल फोटो
NEXT
PREV
Published at:
14 Sep 2023 09:09 AM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -